Advertisement

PK की भविष्यवाणी के आगे मोदी विरोधी चक्कर खाकर गिर पड़े, सीटों का आकड़ा बताया

चाणक्य की धरती से एक और चाणक्य की भविष्यवाणी …. 4 जून के दिन कितनी सीटों पर सिमट जाएँगे पीएम मोदी ?…. PK की भविष्यवाणी के आगे मोदी विरोधी चक्कर खाकर गिर पड़े
PK की भविष्यवाणी के आगे मोदी विरोधी चक्कर खाकर गिर पड़े, सीटों का आकड़ा बताया

देश के चुनावी माहौल को भाँपते हुए क्या नेता और क्या रणनीतिकार, हर कोई भविष्यवक्ता बनकर भविष्यवाणी करने लगा है | सीटों को लेकर सर्वप्रथम भविष्यवाणी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की | संसद की चौखट से 400 पार का नारा दिया और अब चुनाव से ठीक 18 दिन पहले चाणक्य की धरती से एक और चाणक्य की भविष्यवाणी सामने आई है | जी हाँ, पिछले दो सालों से बिहार के गांव की ख़ाक छान रहे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पहली दफ़ा 400 पार पर भविष्यवाणी की है | 4 जून के दिन पीएम मोदी के दम पर भाजपा कितनी सीटों पर सिमट जाएगी, इसकी भविष्यवाणी PK ने की है | 


अब आप अगर ये कहेंगे कि प्रशांत किशोर तो पेशे से कोई भविष्यवक्ता या फिर पंडित तो नहीं है, फिर भला कौन उनकी भविष्यवाणियों पर यक़ीन करेगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वहीं प्रशांत किशोर हैं, जिनकी बंगाल चुनाव को लेकर की गई भविष्यवाणी सटीक बैठी | बंगाल का चुनावी रण कम दिलचस्प नहीं था, दीदी के क़िले को ढहाने के लिए बीजेपी ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया था | बंगाल में बीजेपी का कभी कोई अस्तित्व नहीं रहा, दशकों तक तृणमूल की सरकार ने ही राज किया | बंगाल की लड़ाई ममता बनाम मोदी हो चुकी थी और अंत में बीजेपी 2 digit में ही सिमट गई | पहले के मुकाबले भले ही बीजेपी को सीटें ज़्यादा आईं | टीएमसी को नेक टू नेक फाइट देने में बीजेपी कामयाब हुई, लेकिन 100 का आँकड़ा छू नहीं पाई | लेकिन क्या आप जानते हैं, बंगाल के चुनावी नतीजों से पहले ही प्रशांत किशोर इस बात की भविष्यवाणी कर चुके थे कि बंगाल में बीजेपी 100 सीटों तक पहुँच नहीं पाएगी? बंगाल को लेकर जैसा प्रशांत किशोर ने कहा, ठीक वैसा ही हुआ और अब 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर PK ने सीटों का आँकड़ा जारी किया है | अबकी बार PK की भविष्यवाणी क्या कहती है, ये बताने से पहले आप ये जान लें कि -

 

 ये PK का ही दिमाग़ था , जिन्होंने भाजपा को चाय पे चर्चा, मंथन, 3डी रैलियां और ऑनलाइन प्रचार से चुनाव प्रचार करने का आईडिया दिया | सालों से चली रही चुनावी कैंपेनिंग की पद्दति को ऐसा बदला कि 2014 में  बहुमत के साथ केंद्र में मोदी की सरकार बनवा दी | हालाँकि 2014 की जीत के बाद BJP के साथ PK की ट्यूनिंग ऐसी ख़राब हुईं कि उन्होंने पार्टी छोड़ दी | इसके बाद नीतीश कुमार की जेडीयू के साथ काम किया | फिर कांग्रेस से भी जुड़े और बाद में दीदी की टीएमसी के लिए भी काम किया |


फ़िलहाल चुनावी माहौल को देखते हुए पीके ने सीटों पर जो भविष्यवाणी की है, उसनें मोदी विरोधियों में खलबली मचा दी है | अबकी बार PK की भविष्यवाणी साफ़ कहती है कि सरकार में पीएम मोदी ही आएँगे और सीटों को लेकर बड़ा बयान देते हुए बोले हैं कि - भाजपा को पूर्व और दक्षिण में सीटें मिल रही हैं। पश्चिम बंगाल, ओडिशा और तेलंगाना में भगवा पार्टी की सीटें बढ़ेंगी। उत्तर और पश्चिम में भाजपा की सीटों में कोई बड़ी गिरावट नहीं दिख रही है। इस चुनाव में पीएम मोदी के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं है और लोकसभा में भाजपा की मौजूदा संख्या करीब 300 बरकरार रहने की पूरी संभावना है।


जो कि इस वक़्त अंतरिम ज़मानत पर तिहाड़ से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ज़ोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं | मोदी रथ को थामने के लिए दिल्ली से लेकर पंजाब में आप की ताबड़तोड़ रैलियाँ हो रही है | हालाँकि विरोधियों की ये मेहनत रंग लाने वाली नहीं है | क्योंकि पीके की मानें, तोआप’ पूरे भारत में चुनाव नहीं लड़ रही है। सिर्फ 20-22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।जिससे पीएम मोदी को कही कोई ख़तरा नहीं हैं, हालाँकि 400 पार तक भाजपा का पहुँचना नामुमकिन है।


PK की रणनीतियाँ भाजपा को जीत दिलाने में कितनी काम आईं, ये हम सब ने देखा और अब जो कि वो लोकसभा चुनाव के साथ-साथ बिहार के आने वाले विधानसभा चुनाव में कमल के खिलने की भविष्यवाणी कर रहे हैं, तो ऐसे में विरोधियों की चिंता बढ़ना लाजमी है।

Advertisement

Related articles

Advertisement