महाकुंभ से जाते वक़्त नागा सन्यासियों की योगी पर बड़ी भविष्यवाणी

महाकुंभ के समापन में अभी 20 दिनों का समय शेष है लेकिन नागा सन्यासियों का बैग पैक हो चुका है। अमृत स्नान के बाद मेले से संतों की रवानगी शुरु हो चुकी है, जो जिस अखाड़े से जुड़ा है , वो उनसे मिलकर अपने गंतव्य की तरफ़ प्रस्थान कर रहा है। 144 साल बाद आए इसी महाकुंभ को ए वन बनाने के लिए योगी सरकार ने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाया। विश्व स्तर पर महाकुंभ को हाईटैक और स्वच्छ दिखाया। संतों के बीच जाकर उनकी प्रत्येक समस्या का समाधान किया हालाँकि तमाम व्यवस्था के बावजूद भी मौनी अमावस्या के मौक़े पर भगदड़ मची और इसी भगदड़ में 30 लोगों की मृत्यु , 90 से ज़्यादा ज़ख़्मी हो गये। इस हादसे के पीछे कारण जो भी रहे हों, लेकिन खून के दाग़ योगी की ईमानदार छवि पर लगे। सवालों के घेरे में योगी सरकार आई और अब जब महाकुंभ से नागा सन्यासियों की घर वापसी शुरु हो चुकी है, तो ऐसे में जाते वक़्त योगी को लेकर क्या भविष्यवाणी कर रहे हैं। 2027 चुनाव को लेकर आशीर्वाद के रूप में योगी की झोली में कौन सा वरदान देकर जा रहे हैं, देखिये इस ख़ास रिपोर्ट में