PM मोदी के आने वाले 5 साल , फिर उसके बाद 2030 ? श्री संत बेत्रा अशोका जी
5 साल का हिसाब, 25 साल का विजन और चुनाव की चुनौती।इसी के इर्द-गिर्द इन दिनों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजनीति घूम रही है।हर किसी की ज़ुबान पर एक ही नारा है क्यों पड़े हो चक्कर में , कोई नहीं है टक्कर में हालाँकि 400 पार सीटों को लेकर अबकी बार की लड़ाई नेक-टू-नेक है लेकिन क्या आप जानते हैं, बैक टू बैक केंद्र की सत्ता पर जीत का झंडा गाढ़ चुके पीएम मोदी का असली मुक़ाबला कांग्रेस या फिर क्षेत्रिय पार्टियों से नहींबल्कि ख़ुद से है। 2024 से 2029 के बीच आत्मनिर्भर भारत को विकसित बनाने का संकल्प जो पीएम मोदी ने लिया है, उसे पूरा करने के लिए जनता उनका कितना साथ देती है, ये 4 जून का दिन बताएगा लेकिन रिज़ल्ट से पूर्व पीएम मोदी की जीत की भविष्यवाणी कर चुके राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी ने पीएम मोदी के तीसरी कार्यकाल की तस्वीर अभी से दिखा दी है। 2024 से 2029 के बीच और फिर 2030 के बाद भारत की तस्वीर क्या कहती है इसको लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा सुनिए ।