तिहाड़ से मुक्त नहीं हो पा रहे Kejriwal के भविष्य पर Nighat Abbas ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जब से तिहाड़ गये हैं, आप पार्टी में कोहराम मचा हुआ है। एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाने का बाद भी मुख्यमंत्री को कोई राहत नहीं है। आलम ये है कि जेल से बाहर आने के लिए आप पार्टी मुखिया छटपटा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल जाने के बाद भी रिहाई नहीं मिल रही है। ऊपर से राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 अगस्त तक न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि तिहाड़ के बाहर आप पार्टी का ब़ॉस कौन ? अब क्या मुख्यमंत्री जी को अपनी पूरी ज़िंदगी जेल में काटनी पड़ेगी। इसी पर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषातार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी से लेकर योगी बाबा की शेरनी कही जाने वाली निघत अब्बास की भविष्यवाणी क्या कहती है।
शराब घोटाले में फँसें आप पार्टी के नेताओं के राजनीतिक करियर पर ग्रहण लगा हुआ है। ना ही ठीक ढंग से दिल्ली में सरकार चला पा रहे हैं और ना ही लोकसभा चुनाव में कोई कमाल दिखा पाए। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल की जेल यात्रा अब तक जारी है। वैसे तो उनके बाहर आने की भविष्यवाणी राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी कर चुके हैं। तारीख़ तक बता चुके हैं, लेकिन केजरीवाल के बाहर आने तक, आप पार्टी एकजुट रह पाएगी।
अब जो की 20 अगस्त तक दिल्ली के मुख्यमंत्री तिहाड़ में ही रहेंगे, ऐसे में उनकी जगह तिरंगा कौन फहराएगा। हर साल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में दिल्ली सरकार का स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित होता है, ऐसे में तिरंगा किसके हाथों से फहराया जाएगा ? इसी गुत्थी को सुलझाते हुए सीएम केजरीवाल ने बकायदा उपराज्यपाल को चिट्टी लिख कर कैबिनेट मंत्री आतिशी को उनकी जगह ध्वजारोहण करने की बात कही है। सवाल उठता है कि शीर्ष नेताओं के रहते आतिशी के पास सबसे ज़्यादा पॉवर क्यों ? आने वाले दिनों में क़ौन सा चेहरा, आप पार्टी का नया बॉस बनेगा ? और क्या सच में मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ कोई बड़ी साज़िश रची जा रही है..इसी पर बोलते हुए भाजपा प्रवक्ता निघत अब्बास ने कितने बड़े खुलासे किये हैं।