‘फिलिस्तीन जिंदाबाद’ से संसद में मचा बवाल अब क्या ओवैसी की सदस्यता छिन जाएगी
देश की नई संसद से 18 वीं लोकसभा के पहले सत्र का आगाज हो चुका है, इस बीच सांसदों के शपथग्रहण में हैदराबाद से जीते ओवैसी ने जय फिलिस्तीन क्या बोला, संसद में बवाल मच गया। अब आगे क्या होना है, बता रहे हैं राजपुरोहित मधुर जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।