मीन राशि : मुश्किलों भरा रहेगा पूरा महीना, ऐसे पाए निजात
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा और शनि को ग्रहों का न्यायाधीश माना जाता है। सूर्य और शनि के बीच पिता-पुत्र का संबंध है। पर ये दोनों एक दूसरे के शत्रू माने जाते है। सालभर बाद सूर्य और शनि 16 अगस्त को समसप्तक योग का निर्माण कर चुके है। ऐसे में ये । राशि वालों के स्वास्थ्य, नौकरी, व्यापार और संबंधों पर कैसा असर डालेगा? जानिए इससे प्रकोप से बचने के उपाय।