PM Modi चुनाव में जीत के बाद भगवाधारी Yogi को देंगे बड़ी ज़िम्मेदारी, किन्नर महामंडलेश्वर Hemangi Sakhi ने की भविष्यवाणी
भविष्यवाणी : योगी-योगी का जयकारा हर तरफ़ है,योगी का जलवा बरकरार है। योगी का काम शानदार है, योगी की लोकप्रियता चरम पर है। देश के इस चुनावी मौसम में नाम पीएम मोदी का है, लेकिन काम योगी का नज़र आ रहा है। अबकी बार का चुनाव भले ही मोदी बनाम इंडी गठबंधन है, मोदी की गारंटी जीत की गारंटी बनी हुई है। विपक्षी ख़ेमे में पीएम मोदी जैसा नेता नहीं है लेकिन पीएम मोदी के पीछे एक और मोदी तैयार है। जी हाँ पीएम मोदी के नक़्शे कदमों पर चल रहे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में भविष्य का पीएम देखा जा रहा है। हर किसी की चाह है, मोदी के बाद योगी आएँ और जनता के इसी मिज़ाज को भाँपते हुए अबकी बार किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने पहली बार गोरक्षपीठाघीशवर पर खुलकर बोला है। किन्नर समाज की पहली पसंद बन चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब कितनी बड़ी राजनीतिक पारी खेलने वाले हैं ?अब क्या सच में सीएम योगी के प्रमोशन का समय आया है ? या पीएम मोदी ख़ुद सीएम योगी को लेकर आएँगे दिल्ली ?इसको लेकर किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी कितनी बड़ी भविष्यवाणी कर गई।