Advertisement

श्री Sant Betra Ashoka जी की भविष्यवाणी, गजवा-ए-हिंद की कुल्हाड़ी से कुचला जाएगा हिंदू राष्ट्र का सपना ?

राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी 10 साल पहले ही भारत के हिंदू राष्ट्र बनने की भविष्यवाणी कर चुके हैं, लेकिन उनकी इस भविष्यवाणी को क्या गजवा- ए-हिंद की फ़िराक़ में लगी नापाक साज़िशें झुठला पायेंगी, देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।
श्री Sant Betra Ashoka जी की भविष्यवाणी,  गजवा-ए-हिंद की कुल्हाड़ी से कुचला जाएगा हिंदू राष्ट्र का सपना ?

हिंदू बहुल भारत की इस पावनधरा से बीते कुछ सालों में कई दफ़ा गजवा-ए-हिंद से जुड़े कई मामले सामने आए। कहीं लैंड जिहाद से गजवा-ए-हिंद को अंजाम दिया जा रहा है । कई जगहों पर थूक जिहाद करके गजवा-ए-हिंद की नींव रखी गई और अब तो स्पर्म जिहाद से गजवा-ए-हिंद की साज़िश को अंजाम देने की कोशिश में कुछ कट्टरपंथी ताक़तें बेनक़ाब हुई हैं। इतिहास ख़ुद इस बात का गवाह रहा है कि भारत के नौ राज्यों में गजवा-ए-हिंद हुआ है। आँकड़े बताते हैं , 200 ज़िलों में गजवा-ए-हिंद का असर रहा। 900 तहसीलों में बजवाए-हिंद का प्रभाव दिखा। 

गजवा-ए-हिंद से ना सिर्फ़ दुर्योधन का नैनिहाल गंधार इस्लामिक देश अफ़ग़ानिस्तान बन गया..बल्कि राजा भरत का नैनीहाल कैकई भी मुस्लिम देश पाकिस्तान बन गया और आज भी गजवा-ए-हिंद का सपना साकार करने के लिए देश विरोधी ताक़तों के हौंसले बुलंद हैं..ऐसे में क्या भारत के हिंदू राष्ट्र बनाए जाने के सपने को गजवा-ए-हिंद से रौंदा जाएगा ?राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी पिछले 10 सालों से जिस हिंदू राष्ट्र की भविष्यवाणी अब तक करते आए हैं, क्या उसकी राह का रोढ़ा गजवा-ए-हिंद है ? सच क्या है ? देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर

Advertisement
Advertisement