Advertisement

धीरेंद्र शास्त्री से कंपकपाने लगी कट्टरपंथी ताक़तें, हिंदुओं के लिए ‘करो या मरो’ का फूंका मंत्र

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की बड़ी भविष्यवाणी ,भारत पर मंडराया बांग्लादेश जैसा ख़तरा ! सर तन से जुदा ताक़तें होंगी धराशाहीकरो या मरो का फूंका मंत्र।
धीरेंद्र शास्त्री से कंपकपाने लगी कट्टरपंथी ताक़तें, हिंदुओं के लिए ‘करो या मरो’ का फूंका मंत्र

क़ायदे में रहोगे, तो फ़ायदे में रहोगे, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर उर्फ़ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ये नाम इन दिनों सबकी ज़ुबान पर हैं। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के इकलौते ऐसे चहेते शिष्य हैं, जो अपने चमत्कारों और तल्ख़ तेवरों की वजह से मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं। इनके दरबार में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है…भीड़ में बैठे हर एक व्यक्ति के दिल-दिमाग में क्या चल रहा है, इसे भाँप लिया जाता है। बागेश्वर बाबा ना सिर्फ़ चमत्कार करते हैं बल्कि समस्याओं का भी निपटारा कर देते हैं। और जिन लोगों की आस्था बागेश्वर वाले इस बाबा से जुड़ी है, उन्हें बाबा में दिव्य इंसान नजर आता है। एक ऐसा महापुरुष दिखता है, जो अपने ज्ञान और तप की शक्ति से चमत्कार करता है हालाँकि बाबा के इन चमत्कारों को कुछ लोग अंधविश्वास और पाखंड बताते हैं।एक बार फिर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं। अबकी बार बाबा की ज़ुबान कट्टरपंथियो को धमका रही है। सर तन से जुदा ताक़तों पर धीरेंद्र शास्त्री की भविष्यवाणी भारी पड़ रही है।छतरपुर से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने हिंदुओं को जगाने का काम किया है। 

क़ायदे में रहोगे, तो फ़ायदे में रहोगे, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर उर्फ़ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ये नाम इन दिनों सबकी ज़ुबान पर हैं। जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य के इकलौते ऐसे चहेते शिष्य हैं, जो अपने चमत्कारों और तल्ख़ तेवरों की वजह से मुस्लिम धर्मगुरुओं के निशाने पर हैं। इनके दरबार में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है…भीड़ में बैठे हर एक व्यक्ति के दिल-दिमाग में क्या चल रहा है, इसे भाँप लिया जाता है। बागेश्वर बाबा ना सिर्फ़ चमत्कार करते हैं बल्कि समस्याओं का भी निपटारा कर देते हैं। और जिन लोगों की आस्था बागेश्वर वाले इस बाबा से जुड़ी है, उन्हें बाबा में दिव्य इंसान नजर आता है। एक ऐसा महापुरुष दिखता है, जो अपने ज्ञान और तप की शक्ति से चमत्कार करता है हालाँकि बाबा के इन चमत्कारों को कुछ लोग अंधविश्वास और पाखंड बताते हैं।एक बार फिर बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं। अबकी बार बाबा की ज़ुबान कट्टरपंथियो को धमका रही है। सर तन से जुदा ताक़तों पर धीरेंद्र शास्त्री की भविष्यवाणी भारी पड़ रही है।छतरपुर से बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने हिंदुओं को जगाने का काम किया है। 


मध्यप्रदेश का छतरपुर शहर बीते दिनों इसी शहर में उपद्रवियों ने क़ानून की धज्जियाँ उड़ाने की कोशिश की शहर के शांत माहौल में अराजकता फैलने की कोशिश की । शहर के सिटी कोतवाली पर पथराव किया गया..सोची समझी साज़िश के तहत आवेदन के नाम पर लोगों की भीड़ थाने में घुसी और तोड़फोड़ के साथ पथराव करना शुरु कर दिया। जिसमें थाना प्रभारी समेत 3 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गये।बस फिर क्या था, एक्शन में आई मध्यप्रदेश की पुलिस ने 46 को नामजद आरोपी बनाया , तो वहीं मुख्य आरोपी हाजी शहजाद के आलीशान मकान को बुलडोज़र से मिट्टी में मिला दिया। इसी पूरी घटना को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने पत्थरबाज़ों को खरी-खरी सुनाई, देश के हिंदुओं को जगाने की कोशिश, यहाँ तक करो या मरो का भी मंत्र फूंक डाला।इस बात की भविष्यवाणी कर डाली कि ग़लत करोगे तो घर छत से जुदा हो जाओगे। 

छतरपुर में जो कुछ भी हुआ, वह अशिक्षा का भाव है।जो भी अशिक्षित होता वह विवाद करता है, जो शिक्षित होता है वह संवाद करता है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथ जोड़कर कहा कि भारत को बांग्लादेश और श्रीलंका बनाने की कोशिश ना करें, भारत राम का राज्य है, शांति का प्रदेश मध्यप्रदेश है.इसके अलावा अगर आप गलत करोगे तो छत से जुदा हो ही जाओगे। 

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किये जाने की सौगंध लिये धीरेंद्र शास्त्री हर घड़ी हिंदुओं को जगने का प्रयास करते ।ये वहीं धीरेंद्र शास्त्री हैं, जो किसी भी धर्म के ख़िलाफ़ ज़हर नहीं उगलते हैं लेकिन सनातन का अपमान इन्हें बर्दाश्त नहीं। कई दफ़ा इनके बयान विवादित रहे है। इन्होंने कहा था, जो राम का नहीं, वो किसी कान का नहीं भाईचारा क़ायम रखने के लिए ज्ञानवापी और मथुरा की माँग की है। बांग्लादेश में बंगाली हिंदुओं के साथ हुए अत्याचारों पर उन्हें हिंदुस्तान में लाने की बात भी कही थी। अब जब कोतवाली पर हुई पथराव का मसला सामने आया है, तो उससे धीरेंद्र शास्त्री ग़ुस्से में दिखे। पुलिस की कार्रवाई को ठीक ठहाराया और इसी के साथ हिंदुओं को अपने नाम के आगे हिंदू शब्द लगाने की भी अपील की इस बात का भी अनुरोध किया कि भारत को बांग्लादेश मत बनाइये। ये भी कहने से नहीं चूकें कि भारत में जात-पात की वजह से हालात करो या मरो जैसे हो गए हैं। इसलिए भारत को भव्य बनाने के लिए भारत से जात-पात खत्म करनी होगी। गौर करने वाली बात ये है कि धीरेंद्र शास्त्री के दिखाए रास्ते पर लाखों-करोड़ों लोग चलते हैं।ना सिर्फ़ भारत..बल्कि विदेशों में भी इनकी अच्छा खांसी Fanfollowing है। पर्ची वाले इसी बाबा को कई लोगों ने फ़र्ज़ी बताने की कोशिश की, लेकिन सब नाकाम रहे और अब जब धीरेंद्र शास्त्री कट्टरपंथियों को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं। खुलकर कह रहे हैं कि अगर भगवान कृष्ण के देश में उनकी चर्चा नहीं होगी तो क्या पैगंबर मोहम्मद या जीसस क्राइस्ट की होगी..तो ऐसे में उनकी यही ज़ुबान AIMIM को खटक रही है। सवाल उठा रहे हैं कि अब क्या देश सविंधान की बजाए, धर्म से चलेगा।

Advertisement

Related articles

Advertisement