योगी को ठिकाने लगाने की साजिशों को राकेश टिकैत की भविष्यवाणी ने किया दफन
4 जून के बाद से ही यूपी की सत्ता बदलने की भरपूर कोशिशें की जा रही है। योगी बाबा को टॉरगेट किया जा रहा है। पार्टी की भीतर कलह खुलकर सामने आ गई है।संगठन सरकार से बड़ा है, ये बयान देने वाले डिप्टी सीएम केश्व प्रसाद मौर्य के साथ योगी बाबा की अनबन किसी से छिपी नहीं है। ऊपर से भैया जी के मानसून ऑफ़र ने आग में घी डालने का काम किया है आलम ये है कि आलोचकों की तरफ़ से चौतरफ़ा योगी बाबा को घिरे हुए हैं। दबाव की राजनीति की जा रही है लेकिन इन सबके बीच टिकैत की भविष्यवाणी ने योगी विरोधियों की साज़िशों को मिट्टी में मिला दिया है। ढाई साल बाद मठाधीश योगी बाबा का क्या होगा, इस पर टिकैत की भविष्यवाणी क्या कहती है। देखिये इस पर हमारी ये ख़ास रिपोर्ट …
डॉन की डगर पर चलोगे, तो जेल में सड़ोगे ,सनातन का अपमान करोगे, तो लंबा नपोगे और अगर महिला छेड़ोगे , तो फिर छोड़ेंगे नहीं। यही वजह है कि आज का यूपी अब पहला जैसा नहीं रहा। बैक टू बैक सरकार बनाने में सफल रहे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज भी नंबर वन हैं। 4 जून के दिन यूपी में भाजपा का खराब प्रदर्शन रहा हो, लेकिन योगी की डिमांड में कहीं कोई कमी नहीं है। धर्म पथ पर चलकर मठाधीश से मुख्यमंत्री बने योगी बाबा अपने कर्तव्य से कही पीछे नहीं है। मुहर्रम से पहले तलवार बाज़ी को NO कहते हैं और कावड़ रूट पर नाम बताओं, दुकान लगाओं का फ़रमान सुनाते हैं। धार्मिक प्रवृत्ति के योगी बाबा एक्शन मोड़ में है और विरोधी हैं, जो सरकार गिराने की फ़िराक़ में है। तभी तो अफ़वाहों का बाजार गर्म है। प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम की बैठकें होती है लेकिन प्रदेश के मुखिया की ग़ैर मौजूदगी में ऊपर से तमाम विपक्षी पार्टियाँ योगी के सत्ता से हटाए जाने की भविष्यवाणी कर रही है। चुनाव से ठीक पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यूपी को लेकर एक शिगूफा छोड़ा था, दावा किया था , मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरह ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को लोकसभा चुनाव के बाद कुर्सी से हटा दिया जाएगा। उनकी इसी भविष्यवाणी को आधार बनाकर अब योगी पर दबाव की राजनीति की जा रही है। योगी पर ग्रहण लगाने के लिए साज़िशें रची जा रही है, जिन्हें मिट्टी में मिलाने का काम किया है टिकैत की भविष्यवाणी ने एक बार फिर एक नई भविष्यवाणी के साथ किसान नेता राकेश टिकैत वायरल हो रखे हैं। क्या कहती है उनकी भविष्यवाणी , आईये आपको बताते हैं।
सत्ता के गलियारे में योगी को ठिकाने लगाने की कोशिशों तो की जा रही है। लेकिन ये कोशिशों कितनी कामयाब हो पायेंगी, ये तो वक़्त बताएगा फ़िलहाल तो टिकैत की भविष्यवाणी ने योगी को देश का भविष्य बता दिया है ये वहीं टिकैत है, जो भाजपा की पोल खोलने में लगे रहते हैं किसान आंदोलन के दौरान सरकार की सबसे बड़ी टेंशन बने हुए थे। अब जब इन्होंने योगी का राजनीतिक भविष्य बताया है, तो योगी विरोधी भौचक्का रह गये हैं। ज़ुबान खोलते ही योगी पर ऐसा क्या बोल गये हैं टिकैत, आईये आपको बताते हैं।
यूपी के सियासी घमासान के बीच टिकैत की भविष्यवाणी ने योगी विरोधियों को मिर्ची लगा दी है। टिकैत ने योगी के यूपी से दिल्ली जाने की भविष्यवाणी की है लेकिन योगी कब और कहां पहुँचेंगे, इस पर टिकैत की कहते हैं। "बीजेपी का चक्रव्यू है। इसमें जो फंस जाएगा, वो निकल नहीं पाएगा। इनमें से कोई कहीं नहीं जाएगा। ये आपस में बयान देकर ये देखते हैं कि कौन किसके साथ है? जो निकलता दिखाई देता है, उसे ये मारते (राजनीति खत्म करना) हैं।नेताओं की ये भ्रूण हत्या करते हैं. 2.5 साल बाद योगी जाएंगे दिल्ली।अभी तो टाइम है। 2.5 साल बाद योगी आदित्यनाथ केंद्र सरकार में जाएंगे और गृह मंत्री बनेंगे।ये (सीएम योगी) गृहमंत्री बनेंगे।फिर इनका बुलडोजर पूरे देश में चलेगा। इससे ये डरवाने का काम करेंगे। अभी कोई कहीं नहीं जा रहा।
केशव प्रसाद मौर्य पहले ही दिल्ली का चक्कर लगा चुके हैं और अब जब योगी दिल्ली आएँगे, तो पीएम मोदी के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, दोनों के साथ उनकी मुलाक़ात होगी। यही मुलाक़ात तय करेगी, योगी की कुर्सी जाएगी या फिर टिकेगी ? भाजपा की रग-रग से वाक़िफ़ टिकैत को लगता है कि योगी का बुलडोज़र पूरे देश में चलेगा लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है ? PM बनने से पहले ही बुलडोज़र को कितनों को कुचलना पड़ सकता है ? इस पर आप अपनी राय ज़रूर दीजियेगा।