Sadguru Riteshwar जी ने बताया PM Modi के तीसरे कार्यकाल में भारत कैसे बनेगा विश्व गुरु
अब अगर भारत को पुनः विश्व गुरु बनना है, तो सनातनऔर ज्ञान परंपरा के बल पर ही ऐसा मुमकिन है, जिसके लिए जन-जन के बीच संस्कृत का ज्ञान कितना ज़रूरी है, इस पर बोलते हुए वृंदावन धाम से सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज की भविष्यवाणी क्या कहती है, जिस पर अमल करके ही पीएम मोदी विश्व गुरु के सपना को हक़ीक़त बना सकते हैं। देखिये इस वीडियो में।
वसुधैव कुटुंबकम की राह पर चल रहे पीएम मोदी ने भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने का जो सपना दिखाया है, क्या वो उनके तीसरे कार्यकाल में पूर्ण हो पाएगा..आज ये सवाल इसलिए क्योंकि पीएम मोदी ने ठाना है, 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और ये बात जगज़ाहिर है कि विश्व गुरु के बगैर विकसित राष्ट्र की पिक्चर अधूरी है। इतिहास गवाह रहा है, मौर्यवंश में चाणाक्य ने राष्ट्र को एक सूत्र में बांधकर भारतवर्ष को विश्व गुरु के खाँचे में फ़िट किया।अब अगर भारत को पुनः विश्व गुरु बनना है, तो सनातनऔर ज्ञान परंपरा के बल पर ही ऐसा मुमकिन है, जिसके लिए जन-जन के बीच संस्कृत का ज्ञान कितना ज़रूरी है, इस पर बोलते हुए वृंदावन धाम से सद्गुरु रितेश्वर जी महाराज की भविष्यवाणी क्या कहती है, जिस पर अमल करके ही पीएम मोदी विश्व गुरु के सपना को हक़ीक़त बना सकते हैं देखिये इस वीडियो में।