साध्वी सरस्वती जलाई ने भगवा-ए-हिंद की मशाल, हिंदू राष्ट्र का फूंका बिगुल
भगवा-ए-हिंद की आँधी में एक बार फिर हिंदू राष्ट्र की माँग तेज़ हो चुकी है, सड़क से संसद तक नेताओं से आम आदमी तक, सनातन का अस्तित्व ख़तरे में नज़र आ रहा है, ऐेसे में फ़र्ज़ी हिंदुओं की पोलपट्टी खोलते हुए विश्व हिंदू परिषद की सदस्य साध्वी सरस्वती जी ने किस प्रकार से इस्लामिकरण की साज़िश का पर्दाफ़ाश किया है, देखिये उनके इस ख़ास पॉडकास्ट में।