सनातन बोर्ड की राह का कांटे बने योगी बाबा पर साध्वी की भविष्यवाणी
महाकुंभ की मिट्ठी से कथावाचक देवकी नंदन महाराज ने सनातन बोर्ड की मांग को लेकर बिगुल फूंक दिया है, हालाँकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसके ख़िलाफ़ दिखे..ऐसे में क्या सनातन बोर्ड को हरी झंडी मिल पाएगी ? … इसको लेकर कथावाचक साध्वी सरस्वती दीदी जी का क्या कुछ कहना है, देखिये धर्म ज्ञान पर।

सनातन बोर्ड समय की माँग है या फिर धर्माचार्यों की चाहत ? आज ये सवाल इसलिए क्योंकि महाकुंभ की मिट्ठी से सनातन बोर्ड खड़ा करने की माँग उठी है।ख़ुद सामने आए कथावाचक देवकी नंदन महाराज पीएम मोदी और सीएम योगी को यजमान बताकर दक्षिणा में वक़्फ़ बोर्ड की मांग रहे हैं। हालाँकि अखाड़ों के महामंडलेश्वर और देश के चारों शंकराचार्य इसी माँग से दूर दिखे। दरअसल तिरुमाला विवाद के बाद से सनातन बोर्ड की माँग ने ज़ोर पकड़ी।और देवकी नंदन महाराज ने इसके लिए देश के साधु-संतों को एकजुट करना शुरु कर दिया। हालाँकि इसी एकजुटता के बीच मठाधीश से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ सनातन बोर्ड के ख़िलाफ़ नजर आए।
अब जब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ख़ुद सनातन बोर्ड की राह में रोड़ा बनकर खड़े है, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या वक़्फ़ को उखाड़कर सनातन बोर्ड की नींव रखी जा सकती है ?इसको लेकर महाकुंभ की मिट्ठी से कथावाचक और हिंदू शेरनी कही जाने वाली साध्वी सरस्वती दीदी ने क्या कुछ कहा।