PM Modi की 400 पार सीटों पर श्री Sant Betra Ashoka जी की भविष्यवाणी का बजा डंका
न भूतो न भविष्यति। अबकी बार टूटेंगे कई रिकॉर्ड । रचा जाएगा एक नया इतिहास । चुना जाएगा देश का नया कप्तान ... पुनः सत्य सिद्ध होगी भविष्यवाणी। 4 जून के दिन क्या होगा 400 पार ? । विश्व विख्याच सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी ।
ये हैं ज्योतिष के प्रगाढ़ विद्वान । नये भारत के नास्त्रेदमस । और विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी । विश्व के एकमात्र ऐसे भविष्यवक्ता हैं, जिनकी साल 2004 से लेकर आज की तारीख़ तक ...की गई राजनीतिक भविष्यवाणियाँ सत्यता की कसौटी पर खरी उतरती आई हैं। समय से पूर्व ग्रह-नक्षत्रों की बदलती चाल को भाँपते हुए, इन्होंने जो कुछ भी कहा, उस पर समय ने सत्यता की मुहर लगाई । आज जब देश में 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ा जा रहा है..देश के 14 वे प्रधानमंत्री की सत्ता दांव पर है । विपक्ष की सत्ता में वापसी का मौक़ा है.. तो ऐसे में श्री संत बेत्रा अशोका जी की 2014 में कई गई सीटों पर आधारित तूफ़ानी भविष्यवाणी मीडिया चैनलों में वायरल हो रही है। जीत की हैट्रिक लगाने में जुटे पीएम मोदी ने आज यानी 2024 में 400 पार का नारा दे रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, 400 पार की गूंज 2014 में ही सुनाई दे गई थी।
15 मार्च 2024, इतिहास के पन्नों पर ये तारीख़ दर्ज हो चुकी है..क्योंकि इसी दिन राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी ने इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि साल 2029 तक देश की सत्ता पर मोदी राज रहेगा।
और जब सीटों की बारी आई तो, 4 अक्टूबर 2019 में ही। देवभूमि हिमाचल की धरती से श्री संत बेत्रा अशोका जी ने भाजपा के 400 पार जाने की भविष्यवाणी कर दी, डंके की चोट पर 418 +- 5 यानी जीत के लिए 422 सीटों का आँकड़ा दे दिया।
अब जो कि वोटिंग का दौर जारी है। 4 जून के दिन । नतीजों की उद्घोषणा होनी है..इस कारण सीटों को लेकर श्री संत बेत्रा अशोका जी की अभूतपूर्व भविष्यवाणी तमाम मीडिया चैनलों पर छाई हुई है। न भूतो न भविष्यति 4 जून के दिन क्या होगा 400 पार ? क्या पुन: सत्य सिद्ध होगी भविष्यवाणी ? संसद की चौखट से 400 पार का नारा देने वाले पीएम मोदी क्या स्वयंम इस भविष्यवाणी को सत्य सिद्ध करेंगे ?