Advertisement

Modi ढाल बने शंकराचार्य ने विरोधियों को किया खामोश

Modi की ढाल बनकर सामने आए शंकराचार्य निश्चलानंद ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के झूठ का किया पर्दाफ़ाश
Modi ढाल बने शंकराचार्य ने विरोधियों को किया खामोश

राजनीतिक गलियारे में धर्म ध्वजवाहक ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती इन दिनों चर्चा में है, केदारनाथ में कथित सोना घोटाले का मुद्दा उठाना हो या फिर उद्वव ठाकरे के साथ विश्वास घात होने की बात कहनी हो, धर्म पथ पर चलकर राजनीति विषयों पर बोलने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कहीं पीछे नहीं है, ख़ुद को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभचिंतक बताते हैं।लेकिन मौक़ा मिलते ही पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी पर भी जमकर कटाक्ष करते हैं, फ़िलहाल सनातन के पावर हाउस और पीएम मोदी की ढाल बन चुके गोवर्धनमठ पीठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के झूठ का पर्दाफ़ाश किया है।अब जाकर सामने आकर दुनिया को सत्य का दर्पण दिखाया है ।

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ज्योतिषपीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य हैं,लेकिन इन दिनों इनके पद पर ही सवाल उठने लगे हैं। जिन लोगों को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के बयानों से परेशानी है, वो उन्हें कांग्रेस की कठपुतली बता रहे हैं।गंभीर आरोप लगाने वालों में गोविंदानंद सरस्वती जी महाराज सबसे आगे हैं।मीडिया के सामने आकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को कांग्रेस का खिलौना बता रहे हैं,पाखंडी संन्यासी होने का  का आरोप लगा रहे हैं।सोने और पीतल के बीच का अंतर समझा रहे हैं, इसी कड़ी में देश के एक और शंकराचार्य की एंट्री हो चुकी है।आलम ये हैं कि सोना ग़ायब को लेकर  देश के दो शंकराचार्य आमने-सानने आ चुके हैं।

अब तक को नेताओं से लेकर धर्माचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर ज़ुबानी हमले कर रहे थे और अब इस पूरे मसले पर पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती खुलकर सामने आ गये हैं।हम उन्हीं स्वामी निश्चलानंद सरस्वती  की बात कर रहे हैं, जिन्होंने चुनावी रिज़ल्ट से पहले पीएम मोदी को राष्ट्र भक्त बताया था।पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी को भी ईमानदार नेता बताया था।इस बात को स्वीकारा था कि मोदी राज में देश सुरक्षित है और इतना ही नहीं, पीएम मोदी के तीसरे बार सरकार बनाने की भी भविष्यवाणी की थी और अब जब मोदी सरकार के साथ-साथ योगी के कावड़ से जुड़ी नेम प्लेट मसले पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती हमलावर है, तो उनके झूठ का पर्दाफ़ाश का करने के लिए अब जाकर सामने आए हैं।

केदारनाथ धाम में बाबा केदार की गर्भगृह से सोने गायब हुआ है या नहीं। 228 किलो सोना गायब होने की मिस्ट्री क्या है।इस पर से झूठ की परतें स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने हटाई है। उन्होंने खुलकर ये कहा है कि सोना कहीं ग़ायब नहीं हुआ है, बल्कि भ्रम फैलाया जा रहा है..बक़ायदा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर निशाना साधता हुए कहा है-मंदिर में इतना सोना कभी नहीं था। केदारनाथ मंदिर ट्रस्ट ने भी बताया दिया है कि गर्भगृह में तांबे की प्लेट पर सोने की परत चढ़ाई गई है। यह सोना भी दान में मिला था।जो बिना सोचे-समझे और बगैर तथ्यों को जाने बोल रहे हैं। उन्हें इसका सबूत भी देना चाहिए।

केदारनाथ मामले में स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की एंट्री, सोना ग़ायब होने को झूठ बताना ,ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य को सत्यता का बोध कराना है।ये दर्शाता है कि सत्य परेशान हो सकता लेकिन पराजित नहीं। स्वामी निश्चलानंद  सरस्वती जिस गद्दी पर आसीन है, वहाँ से समूचे विश्व में सनातन का प्रचार प्रसार होता है यानी का सनातन का पॉवर हाउस और आज इसी पॉवर हाउस की ताक़त पीएम मोदी की ढाल बनी हुई है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement