शंकराचार्य Nischalananda Saraswati ने बांग्लादेश को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी
पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में तख्तापलट क्या हुआ, मुल्क के 1 करोड़ 35 लाख बंगाली हिंदुओं की ज़िंदगी ख़तरे में आ गई। शेख़ हसीना को सत्ता गँवाए और भारत आए , 1 हफ़्ता पूरा हो चुका है लेकिन 5 अगस्त के बाद के ज़ख़्मों पर अब तक कोई मरहम नहीं लगा पाया है। मुल्क के भयावह हालात ऐसे हैं कि शेख़ हसीना का तख्तापलट करने के बाद भी मुल्क के बंगाली हिंदू कट्टरपंथी ताक़तों के निशाने पर हैं। बंगाली हिंदुओं को चुन-चुन कर मारा जा रहा है, जिस पर पुरी मठ के शंकाराचार्य निश्चलानंद सरस्वती का बड़ा बयान सामने आया है। बांग्लादेश के भयावह हालातों पर शंकराचार्य ने इस बात के संकेत दे दिये हैं कि मुल्क के 15 करोड़ मुसलमानों का भी सफाया हो जाएगा , इसके पीछे का कारण बताते हुए शंकराचार्य ने क्या कुछ कहा।
बंगाली हिंदुओं की टारगेट किलिंग कब थमेगी ? मार-काट पर कब लगेगा फुलस्टोप ? क्या ख़तरे में है 15 करोड़ बंगाली मुसलमान ? बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर शंकराचार्य की भयावह भविष्यवाणी।
भारत से सटा बांग्लादेश इन दिनों दंगों की आग में जल रहा है। हिंसा की चिंगारी किसी और की नहीं, बल्कि अमेरिका और पाकिस्तान की लगाई हुई है और इस बात का खुलासा ख़ुद शेख़ हसीना ने किया है। असल में सेंट मार्टिन आइलैंड बांग्लादेश की तबाही की वजह बनी है। बांग्लादेश से जान बचाकर भागी शेख़ हसीना भारत में हैं और यही से उन्होंने अमेरिका की साज़िश का पर्दाफ़ाश किया है। उन्होंने इस बात का खुलासा किया है कि बंगाल की खाड़ी में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए अमेरिका ने मार्टिन आइलैंड माँगा, जिसे देने से शेख़ हसीना ने साफ़ इनकार कर दिया। बस फिर क्या था, हसीना को सत्ता से हटाने के लिए अमेरिका ने छात्र आंदोलन का सहारा लिया, जिंसमे उसका साथ धूर्त पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने दिया चिंता की बात ये है कि इस पूरी साजिश में घर बंगाली हिंदुओं का जल रहा है। बंगाली हिंदुओं की दुकानों को लूटा जा रहा है। बंगाली हिंदुओं के मंदिरों को ध्वस्त किया जा रहा है..सड़कों पर बंगाली हिंदुओं के साथ मार-काट मचाई जा रही है और इन्हीं तस्वीरों से आहत पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने एक ऐसी भविष्यवाणी की है, जिसमें बंगाली मुसलमानों का खात्मा है। क्या कहती है बंगाली मुस्लिमों को लेकर शंकराचार्य की भविष्यवाणी।
बंगाली हिंदुओं के कत्लेआम पर दुनियाभर की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने हिंदुओं की सुरक्षा से मुस्लिमों के अस्तित्व को जोड़कर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने ना सिर्फ़ बांग्लादेश के हालातों पर ग़ंभीर चिंता जताई है बल्कि इस बात की भी भविष्यवाणी की है।
शांति बनाने के लिए मुसलमान हिंदुओं पर कृपा न करें, मुसलमानों को चाहिए वे अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए हिंदुओं को संरक्षित और स्वावलंबी रखें। उन पर आंच न आने दें। यदि हिंदुओं को निशाना बनाकर हमला किया गया तो हो सकता है सौ-दो सौ हिंदू मार दिए जाएं, लेकिन फिर मुसलमानों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।सनातनी हिन्दू ही विश्व में शांति स्थापित कर सकते हैं।इसलिए हिन्दुओं की रक्षा, संरक्षा की जिम्मेदारी सभी की बनती है।
आज पूरा भारत बंगाली हिंदुओं की सुरक्षा के लिए चिंतित है। उसके अस्तित्व को बचाए रखने के लिए बांग्लादेशी सेना से उनकी सुरक्षा की गुहार लगाई जा रही है। ऐसे में शंकराचार्य की ये कहना कि हिंदुओं के हाथों में विश्व शांति है और क्या हिंदुओं की मौजूदगी मुस्लिमों के वजूद का सबसे बड़ा कारण है ?