महाकुंभ में प्रयागराज की मिट्ठी से हिंदू शेरनी Sadhvi Saraswati द्वारा भगवत कथा का श्री गणेश
संगम तीर्थ प्रयागराज में भव्य, दिव्य और डिजीटल महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है, प्रथम अमृत स्नान के उपरांत संगम नगरी में कथावाचक हिंदू शेरनी कही जाने वाले साध्वी सरस्वती दीदी द्वारा भागवत कथा कही जा रही है, जिसका श्री गणेश कलश यात्रा से हुई।