मिट्टी को सोना बनाने वाले योगी पर स्वामी रामकमल दास वेदांती जी की भविष्यवाणी

हिंदुओं का गौरव, नाथ परंपरा का चेहरा, संत समाज की नेतृत्व शक्ति जिसकी रगों में बसता है हिंदुत्व को सींचने वाला महंत वो नाम हैं योगी आदित्यनाथ. यूपी में फ़िट और दुनिया में हिट मठाधीश से मुख्यमंत्री की गद्दी संभाल रहे सीएम योगी आदित्यनाथ आज की डेट में सबसे चर्चित चेहरा हैं। छोटी सी उम्र में संन्यास धारण करना. 22 साल में गोरक्ष पीठ का उत्तराधिकारी बनना 26 साल में संसद की चौखट तक पहुँचना और बीते 8 सालों से यूपी की सत्ता संभलना आज की डेट में योगी नाम का चेहरा हर किसी की पहली पसंद बना हुआ है, अन्य प्रदेशों में योगी के यूपी मॉडल की डिमांड है. योगी में कल का मोदी देखकर दुश्मन ख़ौफ़ में है। आप इसे मेहनत का फल कहेंगे या फिर दैवीय शक्ति का प्रभाव ? आज ये सवाल इसलिए क्योंकि देश का संत समाज योगी की भीतरी शक्तियों को देख चुका है। मस्तनाथ मठ के मठाधीश और योगी बाबा को अपना गुरुभाई बताने वाले बालकनाथ योगी साफ़ कह चुके हैं किआज के गोरक्षपीठाधीश्वर में महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की तप साधना विराजमान है…इसी कड़ी में जगतगुरु स्वामी रामकमल दास वेदांती जी योगी की भीतरी दैवीय शक्तियों को उजागर किया. बीते दिनों काशी में श्री राम जानकी मंदिर भूमि पूजन समारोह में पहुँचे जगतगुरु स्वामी रामकमल दास वेदांती जी ने मठाधीश योगी आदित्यनाथ के संदर्भ में क्या कुछ कहा योगी के भीतरी की किन शक्तियों का खुलासा सबके सामने किया.