कट्टरपंथियो की हमदर्द बनी ममता की अक़्ल ठिकाने लगाने के लिए स्वामी रामभद्राचार्य ने बनाया प्लान
हिंदू बहुल भारत में हिंदू अभी भी 78 फ़ीसदी पर अटके हुए हैं जबकी पड़ोसी मुल्क नेपाल में हिंदुओं का आँकड़ा 80 फ़ीसदी को छू चुका है। मुल्क की आबादी में हिंदुओं की हिस्सेदारी बढ़ने के बजाए उलटा घट रही है। पिछले 65 सालों में हिंदुओं की आबादी में 6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है। ऊपर से जबरन धर्मांतरण का ख़तरा और सरहद से जुड़े क्षेत्रों में बढ़ती घुसपैठ जिसे देखते हुए अब जाकर चित्रकूट की पावनधरा से स्वामी रामभद्राचार्य ने मिशन हिंदू का आग़ाज़ किया है लेकिन बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भड़के हुए क्यों हैं ? और क्या दीदी की अक्ल ठिकाने लगाने के लिए जगद्गुरु ने ये तोड़ू प्लान बनाया है।
दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म हिंदू यानी सनातन है। दुनियाभर में सनातनी फैले हुए हैं ना सिर्फ़ मुस्लिम बहुल मुल्क बल्कि ईसाई बहुल देशों में आज भी हिंदुओं की डंका बजता है। आप ये जानते होंगे कि भारत से लेकर नेपाल, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, पाकिस्तान, श्रीलंका , संयुक्त राज्य अमेरिका , मलेशिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त अरब अमीरात इन देशों में हिंदुओं की अच्छी खांसी आबादी बस्ती है और जनसंख्या के मामले में दुनियाभर के हिंदू भारत में सबसे ज़्यादा है लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हिंदू बहुल होने के बावजूद भारत में 78.9 फ़ीसदी हिंदू हैं। ना की 80 फ़ीसदी जबकी नेपाल में हिंदुओं की संख्या 80.6% है।. मॉरीशस में 48.4% है। फ़िजी में हिंदुओं की संख्या 27.9% है…गुयाना में हिंदुओं की संख्या 23.3% है….और भूटान में हिंदुओं की संख्या 22.5% है..एक लंबी चौड़ी लिस्ट है।
अब यहाँ गौर करने वाली बात ये कि, हिंदुओं की रक्षा के लिए हिंदुओं के अस्तित्व के लिए और हिंदुओं की ताक़त के लिए जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने ये ठाना है , 80 फ़ीसदी हिंदू करके दिखाना है। दरअसल बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर आधारित बनी फिल्म, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के ट्रेलर को धर्म नगरी चित्रकूट से जगद्गुरु ने लाँच किया है। इस ट्रेलर को देखकर भावुक हुए स्वामी रामभद्राचार्य ने एक नया अभियान छेड़ दिया है। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का जवाब देने के लिए जगद्गगुरु ने 80 प्रतिशत हिंदुओं की संख्या को करके दिखाने की सौगंध ली है और इसी सौगंध के बीच उन्होंने ममता बनर्जी पर भी जमकर ज़ुबानी हमले किये…पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के नेतृत्व में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर जगद्गुरु ने नाराज़गी ज़ाहिर की बंगाल की उस घटना की याद दिलाई जिसमें 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया जाता है, जिसमें उस वक्त लड़की की मां उन हैवानों से कहती है कि ‘उसके साथ एक साथ नहीं, बल्कि बारी-बारी से करे नहीं तो वह, मर जायेगी' जगद्गुरु ने जनता से इस फ़िल्म को देखने का निवेदन किया और ये कहा कि इस फ़िल्म से ये जानें कि कैसे हिंदुओ के साथ अत्याचार हो रहा है, जिससे हर हिंदू जाग्रत हो जाए और प्रत्येक हिंदू के अपमान का दंड हम उन्हे देंगे। भले ही जग्दुगुरु ने दीदी पर सीधे तौर पर हमला नहीं किया, बल्कि बंगाल में हिंदू महिलाओं के साथ हो रहे यौन शोषण के जरीये दीदी पर निशाना साधा। अब जब जगद्गुरु ने 80 प्रतिशत हिंदुओं की संख्या को करने की कसम खाई है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि ये कैसे मुमकिन है।