जम्मू-कश्मीर को लेकर Swami Yo ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, PM मोदी रचेंगे इतिहास
तीन चरणों की वोटिंग में जीत के झंडे गाड़ने के लिए अब्दुल्ला एंड राहुल कंपनी एक हो चुकी हैं। मैडम महबूबा ख़ुद चुनाव नहीं लड़ रही हैं, लेकिन घाटी को अपना बनाने के लिए PDP की मेहनत खूब हो रही है। वहीं दूसरी तरफ़ यूपी में हुई ग़लतियों से सबक़ लेते हुए भाजपा अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में योगी बाबा को मैदान में उतार चुकी है। अबकी बार भाजपा बिना किसी गठबंधन के जम्मू से लेकर कश्मीर घाटी को जीतने की प्लैनिंग कर रही है। अतीत इस बात का गवाह रहा,कश्मीर में जहां अलगाववाद की हवा चलती रही वहीं जम्मू में अखंड भारत का नारा हमेशा बुलंद रहा लेकिन अबकी बार क्या एक नया इतिहास रचा जाएगा। PoK की वापसी का ख्वाब दिखाने वाले पीएम मोदी क्या जम्मू-कश्मीर को भगवामय कर पायेंगे ?। सनातन के गढ़ में मुस्लिमों के विकास औ कश्मीरी पंडितों के भरोसे का चेहरा कौन बन पाएगा ? इसको लेकर क्या कहती है आध्यात्म की दुनिया से आने वाले स्वामी योगेश्वरानंद गिरी महाराज की भविष्यवाणी