Swami Yo ने बताया क्या होता है ब्रह्म मुहूर्त महत्व जो मोदी-योगी को देती है अलौकिक ऊर्जा
जिस किसी को तरक़्क़ी की ट्रेन पकड़नी है, जिस किसी को आग में तपकर कुंदन बनना हो , जिस किसी को इतिहास रचना हो और जिस किसी को अपनी अधूरी ख्वाहिशें पूरी करनी हो या फिर जिस किसी को अपने अंदर से ईर्ष्या द्वेष को खत्म करना हो .और जिस किसी को अलौकिक ऊर्जा की अनुभूति करनी हो। उन्हें ‘ये मालूम चाहिए ‘जो सोता है वो खोता है और जो जागता है वो पाता है। समय को दुनिया की कोई ताक़त अपनी मुट्टी में बांध नहीं पाई, ना ही देव और ना ही दानव तभी तो ब्रह्म मुहूर्त में उठने का महत्व वेद-शास्त्रों में बताया गया है। देश के कर्मशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या फिर हर किसी के चहेते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों का काम करने का तरीक़ा अलग है, लेकिन एक आदत जो दोनों में दिखती है। वो है ब्रह्म मुहूर्त में जगना।
शास्त्रों में ब्रह्म मुहूर्त को परमात्मा का समय माना गया है। ये वो समय है, जब सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह चरम पर होता है और ईश्वरी शक्ति का यही बहाव जिस किसी को छू ले, उसके व्यक्तित्व में दिव्यता समा जाए। यही कारण है कि ब्रह्म मुहूर्त को समझने की जिज्ञासा हर किसी के मन में होती है..सूर्योदय से पूर्व का समय अगर ब्रह्म मुहूर्त है, तो फिर नाइट ड्यूटी करने वाले लोग इससे क्या हमेशा के लिए वंचित रहेंगे ? ब्रह्म मुहूर्त का सच क्या है, क्या ब्रह्म मुहूर्त बताने वाली धड़ी की सुइयाँ हमारे ख़ुद के शरीर में है ? ब्रह्म मुहूर्त बताने वाली घड़ी और मोदी-योगी की अलौकिक ऊर्जा का राज़ क्या है, इस पर से पर्दा उठाते हुए। आध्यात्मिक गुरु स्वामी यो ने क्या कुछ बताने की कोशिश की।