स्वामी योगेश्वरानंद ने कर दी भविष्यवाणी POK की अब होगी घर वापसी
1947 में भारत ने जिस आधे कश्मीर को खोया, उसे वापस पाने का समय आया है। एक बार फिर POK की वापसी की माँग बुलंद हो चुकी है। पड़ोसी मुल्कों में मचे कोहराम के बीच क्या POK की घर वापसी का रास्ता निकाला जा चुका है। आज ये सवाल इसलिए, क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में भी तख्तापलट हो चुका है। शेख़ हसीना की सल्तनत जा चुकी है। सत्ता पर सेना का क़ब्ज़ा है, सड़कों पर तांडव मचाती कट्टरपंथी ताक़तें और 1 करोड़ 35 लाख बंगाली हिंदुओं की जान पर मंडराता ख़तरा, तालिबान के आगे अफ़ग़ानिस्तान सरकार पहले ही सरेंडर कर चुकी है।
चीन के मकड़जाल में फंसा श्रीलंका कर्ज के बोझ तले अपनी अंतिम सासें गिन रहा है और शेख़ हसीना को भारत का एजेंट बताने वाला पाकिस्तान वेंटिलेटर पर लेटा हुआ है। कंगाल- बर्बाद हो चुका पाकिस्तान भारत के आगे बातचीत की गुहार लगा रहा है। यही समय है, गर्म लोहे पर हथौड़ा मारने का पाकिस्तान के चंगुल से POK को निकालने का समय अब नहीं, तो कब ? इसी पर बोलते हुए आध्यात्मिक गुरु स्वामी योगेश्वरानंद गिरी महाराज ने POK वापसी की फ़ाइनल तारीख़ क्या बताई।