त्रिकुटा पर्वत पर बसी माँ वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की अस्था ने बना डाली Gold Mines !
शक्ति की उपासना को समर्पित …9 दिनों का ये उत्सव जब-जब आता है…हर कोई माँ की भक्ति से ख़ुद को जोड़ता है…नौ दिनों तक व्रत-उपवास रखे जाते हैं, अनुष्ठान होते हैं, गरबा होता है… भजन-कीर्तन किए जाते हैं…लेकिन क्या आप जानते हैं..इस बार के चैत्र नवरात्र कई मायनों में ख़ास हैं..क्योंकि नवरात्रि से ठीक पहले माँ के भक्तों ने वैष्णों देवी धाम में सोने की खदान बना डाली है….चढ़ावे के नाम पर श्रद्धालुओं द्वारा इतना सोना दिया गया है कि, पिछले 5 सालों का रिकॉल टूट गया…क्या है ये पूरा मामला, आईये आपको बताते हैं।