ब्राजील के जीवित नास्त्रेदमस की भयावह भविष्यवाणी, क्या दुनिया मिट्टी में मिल जाएगी ?
37 वर्षीय एथोस सैलोमे, दिखने में हम और आपके जैसे हैं, लेकिन जब इनकी ज़ुबान से भविष्य की तस्वीर सुनने को मिलती है, जो बाद में आँखों देखी सत्य निकलती है, और यहीं चीज इन्हें दूसरे से अलग बनाती है। ब्राज़ील से आने वाले एथोस सैलोमे को दुनिया रियल नॉस्त्रेदमस बुलाने लगी है। कुछ महीनों पहले एथोस सैलोमे ने कोरोना महामारी, एलन मस्क के ट्विटर खरीदने और क्वीन एलिजाबेथ सेकेंड के निधन की भविष्यवाणी की थी, जो एक के बाद एक पूरी तरह सच साबित हुईं। फिर इन्होंने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, वो भी सच निकली। एथोस सैलोमे ने कहा था कि फाइनल मुकाबला अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होगा, जिसे बाद में सत्य होते हुए पूरी दुनिया ने देखा। और अब जब एथोस सैलोमे ने जिस आसमानी आफ़त की भविष्यवाणी की है, उससे पूरी दुनिया चिंतित है। चारों तरफ यहीं चर्चा है कि क्या धूम्रकेतु के आते ही दुनिया मिट्ठी में मिल जाएगी? क्या है ये पूरा मामला, आईये विस्तार से जानते हैं।
परिवर्तन प्रकृति का नियम रहा है, लेकिन जब-जब यही परिवर्तन मानवजाति को मौत की नींद सुलाने वाला होता है, तो धरती का विनाश होता है। अब जो कि नए साल की शुरुआत में कुछ ही महीनों का समय बचा है, ऐसे में 2025 को लेकर देशभर के ज्योतिषाचार्य किसी बड़ी तबाही का संकेत इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि इसी साल शनि मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे, जिसे अशुभ दृष्टि से देखा जा रहा है। और अब इसी कड़ी में ब्राज़ील की धरती से नए ज़माने के नास्त्रेदमस कहे जाने वाले एथोस सैलोमे ने धूमकेतु से मचने वाली तबाही की भविष्यवाणी की है। हालाँकि उनकी यही भविष्यवाणी नासा के एस्टेरॉयड वाली ख़बर से काफ़ी मिलती जुलती है, जिसने नासा ख़ुद से बताता है कि आने वाले समय में अंतरिक्ष में एक धूमकेतु पृथ्वी के क़रीब से गुजरेगा। इसे God of Chaos नाम दिया गया है। और जिंदा नास्त्रेदमस जिस धूमकेतु की बात कर रहे हैं, उससे होने वाली तबाही की भविष्यवाणी भी कर रहे हैं। यानी धूम्रकेतु की दस्तक तबाही का मंजर दिखाएगी।
बहरहाल एथोस सैलोमे की कुछ भविष्यवाणियाँ ऐसी हैं, जिनके अब तक सत्य होने का इंतज़ार उन्हें ख़ुद है, जैसे इंसानों को एलियन से मिलने का मौका, तृतीय विश्व युद्ध की आहट और पूरे अमेरिका, अफ्रीका और मिडिल ईस्ट में प्राकृतिक आपदा का क़हर।
भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, आने वाला कल अपने साथ कितना बड़ा परिवर्तन लेकर आ रहा है। आगे क्या होगा? इन सब चीजों को लेकर एथोस सैलोमे अपनी बचपन से जुड़ी यादें को शेयर करते हुए कहते हैं, “मैंने 12 साल की उम्र में ये महसूस किया कि मैं बाकी लोगों से अलग हूं। जिन घटनाओं पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है, जिन घटनाओं का मुझसे कोई वास्ता नहीं है, उन्हीं के बारे में मैं बहुत कुछ जान जाता था। कभी-कभी मैं खुद भी डर जाता हूं, क्योंकि कई बार ऐसी बातें कहता हूं, जो संभव नहीं लगती थीं, पर वो कुछ समय बाद सच हो जाती हैं।”
देखा जाए, तो दुनिया के अंत की भविष्यवाणी कई दफ़ा हुई हैं और कई दफ़ा समय ने इन भविष्यवाणियों को झुठलाया भी है। हालाँकि एथोस सैलोमे इस बात की भी भविष्यवाणी करते हैं कि दिसंबर में भूकंप और बाढ़ से दुनिया दहल जाएगी। इसके साथ ही कई जगहों पर ज्वालामुखी फटने की संभावना भी है, खासकर इंडोनेशिया और जावा में। इसके अलावा अमेरिका, कोलंबिया, कनाडा में भी कई तरह की आपदाएं आएंगी। अगर अभी से इंसान संभल जाए तो इन आपदाओं का असर भी कम हो जाएगा और लोगों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचेगा।