अबकी बार राहुल गांधी गद्दी पर बैठेंगे या फिर जेल जाएँगे ? श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी
अमेरिका से लौटे नेता विपक्ष कांग्रेसी राहुल गांधी को लेकर देश की राजनीति गरमाई हुई है, आलम ये है कि उन पर देशद्रोह का आरोप मढ़ा जा रहा है, ऐसे में आने वाला समय उनके लिए कितना चुनौतीभरा रहेगा, बता रहे हैं राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।