Advertisement

योगी को राजा बनाने के लिए महाकुंभ से मोदी दिखाएँगे हिंदू राष्ट्र का नक़्शा!

महाकुंभ में महारथी रचेंगे एक नया इतिहास महाकुंभ के रास्ते “हिंदू राष्ट्र” का ट्रेलर लांच। संतों की अगुवाई में मोदी-योगी करेंगे कुछ बड़ा, देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर
योगी को राजा बनाने के लिए महाकुंभ से मोदी दिखाएँगे हिंदू राष्ट्र का नक़्शा!

महाकुंभ के महापर्व की मेगा तैयारियों के  बीच कोई अगर आपसे ये कहे कि पीएम मोदी ने हिंदू राष्ट्र का नक़्शा बना दिया है, अब बस उद्घोषणा बाक़ी है और फिर उसके बाद हिंदू राष्ट्र के उगते सूरज में योगी का राजतिलक होना है…आप कहेंगे, ये सब मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं लेकिन इस वक़्त प्रयागराज की धरातल पर जो कुछ भी हो रहा है, उसने अभी से हिंदू राष्ट्र की विराट पिक्चर समूची दुनिया को दिखा दी है। महाकुंभ में पीएम मोदी के मेगा प्लान से योगी के हिंदू राष्ट्र वाले कार्ड की मिस्ट्री क्या कहती है..इस पर देखिये हमारी ये ख़ास रिपोर्ट । 

प्रयागराज में संगम तट पर लगने जा रहा महाकुंभ का महा मेला, जिसकी तैयारियों ज़ोर शोर से चल रही है..12 साल बाद आने वाली इस शुभ घड़ी को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑटोपाइलेट मोड़ में काम कर रहे हैं। अबकी बार के महाकुंभ को दिव्य, भव्य, स्वच्छ और डिजीटल बनाने क तैयारी हो रही है। दुनियाभर से 40 करोड़ लोग प्रयागराज की धरातल पर कदम रखेंगे। ऊपर से दुनिया के कोने-कोने से आने वाले सांधु-सन्यासियों का जन जनसैलाब  ना सिर्फ़ देश के 15 से ज़्यादा मुख्यमंत्री इस महाकुंभ में शामिल होंगे बल्कि श्रद्धालुओं के यहाँ आने से लेकर ठहरने और फिर वापस भेजने की व्यवस्था योगी सरकार के हाथों में होगी। 13 हजार ट्रेन चलेंगी, 20 लाख श्रद्धालु रोज आएंगे। सौ बात की एक बात ये कि बस और ट्रेन से कैसे लाया जाएगा?,किन राज्यों के श्रद्धालुओं को कब लेकर आना है? और सरकारी सुविधाएं कैसे दिलानी हैं?…ये सारी सरदर्दी  सरकार की होगी।


जनसभा के लिए पंडाल तैयार हो चुका है। 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है। टारगेट ऐसा है कि 2 लाख लोग की मौजूदगी हो सकती है। विशाल पंडाल में करीब 40 ब्लॉक बनाए गए हैं, जिसमें वीआईपी गेस्ट के लिए अलग व्यवस्था है।इसके अलावा पीएम मोदी द्वारा दी जाने वाली 7 हज़ार करोड़ की परियोजनाएँ 51 फीट ऊंची श्रीराम और निषादराज की प्रतिमा का अनावरण पीएम मोदी कर चुके हैं। अक्षयवट से लेकर सरस्वती कूप का लोकार्पण और  हनुमान मंदिर कॉरिडोर का शुभारंभ, पीएम मोदी के हाथों हो चुका है। इसके अलावा महाकुंभ की महत्ता को घर-घर तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी संघ के हाथों में है।स्वयंसेवक  घर-घर जाकर लोगों को महाकुंभ आने का न्यौता दे रहे हैं। श्रद्धालुकी सुविधा के लिए घाटों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। इसके अलावा महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल से दुनिया हिंदू तीर्थों की ख्याती को जानेगी।  45 दिनों के इस जश्न में 45 करोड़ का मजमा लगेगा और इसी मजमे के बीच पीएम मोदी हिंदू राष्ट्र का ट्रेलर दिखाएँगे। योगी के नेतृत्व में दुनिया पर महाकुंभ की एक ऐसी छाप छोड़ी जाएगी, जिसमें हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि हिंदू हमेशा को भाजपा का कोर वोटर रहा है और इस बार कुंभ के रास्ते भाजपा हिंदुओं के एकीकरण करने की कोशिश कर रही है ताकी पिछली बार की तरह यूपी में 29 सीटों का नुक़सान ना उठाना पड़े। हिंदुत्व पर खेलकर  2027 और 2029 का चुनाव जीतने की राह आसान बना रही है। महाकुंभ के रास्ते पीएम मोदी हिंदू राष्ट्र की झलक दिखाएँगे। ताकी भाजपा को संत समाज का समर्थन मिले और इसके लिए अब योगी को आगे लाने का भी समय हो गया है। देखा जाए, तो पीएम मोदी के नक़्शे कदमों पर चल रहे योगी बाबा हिंदुत्व का फायरब्रैंड चेहरा बन चुके हैं, उन्हीं में हिंदू राष्ट्र का राजा देखा जाने लगा है। इसी के चलते महाकुंभ में हिंदू राष्ट्र का उगता सूरज भी दिखेगा और योगी बाबा के हाथों बना हिंदू राष्ट्र का ब्लू प्रिंट भी ।  

Advertisement

Related articles

Advertisement