Shani की वक्री अवस्था में Congress और इंडी गठबंधन की ताकतों का क्या होना बाक़ी है? श्री Sant Berra Ashoka जी
इन दिनों देश का लोकसभा चुनाव शबाब पर है | NDA बनाम INDIA की चुनावी जंग दिलचस्प होती जा रही है | अबकी बार भाजपा का टार्गेट कांग्रेस मुक्त नहीं, बल्कि 400 पार तक पहुँचना है | लेकिन राह का रोड़ा बनकर खड़ी कांग्रेस और कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही इंडी गठबंधन की ताक़तें खिलते कमल को उखाड़ फेंकने की कोशिश में लगी हुई हैं | आर-पार की इसी सियासी लड़ाई में नेताओं की बयानबाज़ी चरम पर है | जोश में विपक्षी नेता कुछ ऐसा बोल दे रहे हैं, जिससे सत्ताधारी भाजपा को बैठे बिठाए हमला करने का मौक़ा मिल रहा है और इसी के साथ राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणियाँ सत्यता की कसौटी पर खरी उतर रही हैं।
इन दिनों मोदी की आंधी में हर कोई ख़ुद को मोदी का परिवार बता रहा है | दूसरी तरफ़ राम के काज का न्यौता ठुकरा कर कांग्रेस ने ख़ुद के पैरों पर कुल्हाड़ी क्या मारी, भाजपा ने समूची कांग्रेस को एंटी हिंदू बताना शुरु कर दिया है | ऊपर से समाजवादी पार्टी की नेता मारिया आलम ने वोट जिहाद के नाम पर वोट माँगकर आग में घी डालने का काम कर दिया है। फर्रूखाबाद में चुनाव प्रचार करने पहुँची मारिया आलम ने भाजपा को ललकारते हुए जनता से वोटों का जिहाद करने की अपील की | खुलकर कहा कि संघी सरकार को हटाने के लिए बहुत अक्लमंदी के साथ एकजुट होकर, बहुत खामोशी से 'वोटों का जिहाद' करो | क्योंकि हम सिर्फ वोटों का जिहाद कर सकते हैं | अब जो कि मारिया आलम कांग्रेसी सलमान ख़ुर्शीद की भतीजी हैं, ऊपर से भैया जी अखिलेश यादव के पार्टी की नेता, इस कारण एक ही तीर से पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा, दोनों को साध लिया |
अब आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 4 जून की तारीख़ जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, श्री संत बेत्रा अशोका जी की भविष्यवाणी सत्य सिद्ध होती नज़र आ रही है | श्री संत बेत्रा अशोका जी पहले ही ना सिर्फ़ कांग्रेस समेत अन्य पार्टियों के चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी कर चुके हैं, बल्कि शनि की वक्री चाल में राजनीतिक पिच से किनका सफ़ाया होना है और किस प्रकार चुनावी रण राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के ईर्द-गिर्द घूम जाएगा, इसको लेकर उन्होंने क्या कुछ कहा, जिस पर आज सत्यता की मुहर लग रही है |