ममता बनर्जी का राजनीतिक भविष्य कैसा होगा देखिए क्या कहती है स्वामी यो की भविष्यवाणी
कुछ दिनों पहले छात्र आंदोलन की चिंगारी से समूचा बांग्लादेश जला और अब पश्चिम बंगाल में आगज़नी होने लगी है। ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुआ रेप और फिर हत्या का मामला अब तक शांत नहीं हो पाया है। लोगों के अंदर ग़ुस्सा इस कदर है कि सड़कों पर प्रदर्शन अब तक जारी है, बीते दिनों बंगाल बंद किया गया। इस दौरान हिंसक झड़पे भी हुईं और कई जगह आगज़नी की घटनाएँ भी सामने आई। बंगाल की शेरनी कही जाने वाली ममता दीदी बौखलाई भी है और डरी हुई भी है क्योंकि उन्हीं की सरकार में रेप मामलों पर फुलस्टोप नहीं लग पाया है।
मामला ट्रेनी डॉक्टर का हो या फिर संदेशखाली का महिलाओं की लज्जा तार-तार हो रही है आलम ये है कि ख़ुद के गिरहबान में झांकने की बजाए, ममता दीदी उलटा मोदी सरकार को धमका रही है। खुलकर चेतावनी दे रही है। बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे। बंगाल से वामपंथी ताक़तों का क़िला ढहाने वाली दीदी पिछले 13 सालों से अकेले अपने दम पर सरकार में है लेकिन अब उनकी आगे की राह उतनी आसान नहीं, जितनी नज़र आती है क्योंकि बंगाल के हिंदू दीदी की तुष्टिकरण की राजनीति से त्रस्त हैं। ऐसे में क्या दीदी के सत्ता से हटने का समय आ चुका है ? …. ख़ुद को पीएम रेस में देखने वाली दीदी क्या बंगाल को भगवामय होने से बचा पाएँगी ? बंगाल में अब कितना बड़ा परिवर्तन आने वाला है ?इन्हीं सवालों के ईर्द-गिर्द आध्यात्मिक गुरु स्वामी योगेश्वरानंद गिरि महाराजा की भविष्यवाणी क्या कहती है।