PM Modi के राइट हैंड अमित शाह कब बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री ? श्री संत बेत्रा अशोका जी की बड़ी भविष्यवाणी
देश का लोकसभा चुनाव शबाब पर है। चुनावी सरगर्मियों के बीच सियासी पारा चरम पर है, सियासी पार्टियों की चुनावी लड़ाई पीएम मोदी के ईद-गिर्द सिमट चुकी है। मोदी बनाम इंडी गठबंधन के बीच अब दो चरणों की वोटिंग बची है और 4 जून के दिन नतीजे सबके सामने होंगे। अबकी बार विपक्षी ताक़ते खिलते कमल से चिंतित नहीं है बल्कि इस बात से संतुष्ट है कि अबकी बार 400 पार नहीं होने वाला है। आलम ये है कि रिज़ल्ट से पहले ही विपक्ष ये मान चुका है एक बार फिर मोदी सरकार है, तभी तो राजनीति के चाणक्य अमित शाह के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर रहा है।
शराब घोटाले मामले में अंतरिम ज़मानत पर बाहर आए राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भरे मंच से इस बात की भविष्यवाणी कर रहे हैं कि कमल के खिलते ही अगले दो महीने में योगीजी को निपटाएंगे, उसके बाद मोदीजी के सबसे खास अमित शाह जी को प्रधानमंत्री बनाया जाएगा।दरअसल अभी से पीएम मोदी के 75 + होने पर सवाल उठ रहे हैं, विरोधियों को पीएम मोदी की रिटायरमेंट का इंतज़ार है अमित शाह को पीएम मोदी का राजनीति वारिस बताया जा रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं, पीएम मोदी का वारिस कौन होगा, इसकी भविष्यवाणी वो ख़ुद कर चुके हैं।
अब आप इसे पीएम मोदी का करिश्माई व्यक्तित्व कहें। पीएम मोदी के प्रति जनता का अटूट विश्वास या फिर आसमान को छूती पीएम मोदी की ख्याति गृहमंत्री अमित शाह ये साफ़ कर चुके हैं कि ना सिर्फ़ 2024 बल्कि 2029 में भी बतौर प्रधानमंत्री मोदी जी ही देश का नेतृत्व करेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर सत्ता की चाबी पीएम मोदी की जेब में ही रहेगी, तो फिर चाणक्य की बारी कब आएगी ? क्या अमित शाह की कुंडली में प्रधानमंत्री बनने का योग है ? इसको लेकर धर्म ज्ञान पर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी ने क्या भविष्यवाणी की है।