Advertisement

बांग्लादेश में जब हिंदुओं पर आया संकट तो उन्हें बचाने के लिए योगी आदित्यानाथ ने बनाया सीक्रेट प्लान

हिंदुओं पर हो रहे इन्हीं हमलों से तमतमाए योगी बाबा ने बड़ा बयान दिया है। या फिर यूँ कहें कि मंदिर तोड़े जाने पर, हिंदुओं की हत्या का बदला लेने की योगी बाबा ने बड़ी प्लानिंग की है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने का तरीक़ा क्या है , योगी बाबा ने ये बताने की कोशिश की है। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर योगी बाबा का क्या कहना है।
बांग्लादेश में जब हिंदुओं पर आया संकट तो उन्हें बचाने के लिए योगी आदित्यानाथ ने बनाया सीक्रेट प्लान

आज का बांग्लादेश अराजकता और हिंसा की आग में जल रहा है।आरक्षण को लेकर छात्रों का आंदोलन इस कदर उग्र हुआ कि एक झटके में तबाही मच गई। शेख़ हसीना के देश छोड़ने के बाद सत्ता पर सेना का क़ब्ज़ा है लेकिन हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है..सड़कों पर कट्टरपंथी ताक़तों का कत्लेआम मचाना अब तक बंद नहीं हुआ है। जगह-जगह आगज़नी की घटनाएँ दुनिया के सामने हैं। ऊपर से मुल्क के 1 करोड़ 35 लाख बंगाली हिंदुओं की जान ख़तरे में आ गई है। ख़ुद की जान बचाने के लिए शेख हसीना भारत क्या आई, बंगाली हिंदू कट्टरपंथी ताकतों के निशाने पर आ गए। आलम ये है कि बर्बाद हो रहे बांग्लादेश में बंगाली हिंदुओं की हत्या की जा रही है। हिंदुओं के परिवारों को मौत के घाट उतारा जा है, हिंदुओं की दुकानें और घरों में लूटपाट मचाई जा रही है। इस्कॉन मंदिरों में तोड़फोड़ मचाई जा रही है।

बांग्लादेश में हुए तख़्तापलट के बाद बहुत ही भयावह स्थिति देखने को मिल रही है, देश में हर तरफ़ कट्टरपंथियों का आतंक की तस्वीरें सामने आ रही है। सड़कों पर दंगाईयों का तांडव जारी है और तो और कई जगह हिंदू नेताओं को मौत की नींद सुला दिया गया है। ख़ुद के मुल्क में डरे और सहमे हुए बंगाली हिंदू ख़ौफ़ में साँस ले रहे हैं, घर की दहलीज़ पार करेंगे, तो मारे जाएँगे और अगर घर में रहेंगे तो भूख से मारे जाएँगे। आगे कुआँ, पीछे खाई वाली परिस्थिति में फँसे हुए हैं। इन हिंदू विरोधी दंगों को रोकने के लिए बंगाली हिंदुओं की रक्षा के लिए नेताओं से लेकर संत समाज मोदी सरकार से अपील कर रहा है। इनके बचाव के लिए सख़्त से सख़्त कदम उठाने की गुहार लगा रहा है, हालत ऐसी है कि बांग्लादेश में हिंसा के बीच हजारों लोग जान बचाने के लिए घर छोड़कर भारत जा रहे हैं। इनमें कई ऐसे भारतीय भी हैं, जो काम के सिलसिले में बांग्लादेश गए और वहां मौत के मुंह में फंस गए। हिंदुओं पर हो रहे इन्हीं हमलों से तमतमाए योगी बाबा ने बड़ा बयान दिया है। या फिर यूँ कहें कि मंदिर तोड़े जाने पर, हिंदुओं की हत्या का बदला लेने की योगी बाबा ने बड़ी प्लानिंग की है। इन घटनाओं पर अंकुश लगाने का तरीक़ा क्या है , योगी बाबा ने ये बताने की कोशिश की है, बांग्लादेश में हुए तख्तापलट पर योगी बाबा का क्या कहना है। 

Advertisement

Related articles

Advertisement