4 June से पहले कौन सी ताकत Modi को मिटाना चाहती है? कल्कि धाम से बड़ी भविष्यवाणी
इस चिलचिलाती गर्मी में देश का सियासी पारा सातवें आसमान पर है | चुनावी रणभेरी बज चुकी है | 19 अप्रैल से वोटिंग का शुभारंभ हो चुका है और आज दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है | आर-पार की इसी चुनावी लड़ाई में सियासी दिग्गज चुनावी मैदान में है, नेताओं का भविष्यवक्ता बनकर भविष्यवाणी करने का सिलसिला शुरु हो चुका है | इस चुनावी जंग से ना सिर्फ़ कांग्रेस का राजनीतिक अस्तित्व जुड़ा हुआ है, बल्कि मोदी नाम की गारंटी का भरोसा भी जुड़ा है। संसद की चौखट से पीएम मोदी 400 पार नारा दे चुके हैं, हालाँकि राहुल गांधी को भाजपा 250 सीटों से ऊपर जाती हुई नज़र नहीं आ रही है | इन सबके बीच विपक्षी ताक़तों का एक ही मक़सद है, राह से मोदी को हटाना है | इन्हीं सियासी हालातों को भाँपते हुए, कल्कि धाम से कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम की भविष्यवाणी ने दुनिया को चौंका दिया है | विरासत टैक्स पर कांग्रेसी सैम पित्रौदा के बयान ने राजनीतिक गलियारों में ऐसी खलबली मचाई की, आचार्य प्रमोद कृष्ण ने सनातन विरोधी गैंग का पर्दाफ़ाश कर दिया । अबकी बार कल्कि पीठाधीश्वर एक ऐसे एंटी सनातन गिरोह को दुनिया के सामने लाए है, जिनका मक़सद मोदी को हटाना है |
ये वहीं कल्कि पीठाधीश्वर हैं, जिनका सार्वजनिक जीवन भगवान कल्कि की भक्ति से रमा हुआ है | ठेठ हिंदू संतों से हटकर अपनी एक अलग पहचान बनाई, राजीव गांधी को दिये वचन को निभाते हुए अपने जीवन के 40 साल कांग्रेस पार्टी में बिताए | हाल ही में पीएम मोदी के हाथों कल्कि धाम का शिलान्यास करवाया और अभी-अभी कांग्रेस से मुक्ति पाई है | देखा जाए, तो कांग्रेस में रहकर भी आचार्य प्रमोद कृष्णम सही को सही और ग़लत को ग़लत बोलने से कभी कतराए नहीं | तभी तो जैसे ही विरासत टैक्स पर अंकल सैम, कांग्रेसी सैम पित्रौदा ने मुँह खोला, कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन विरोधी गैंग का पर्दाफ़ाश कर दिया | हाल ही में सैम पित्रौदा ने इनहेरिटेंस टैक्स पर बोलते हुए इस बात की वकालत की है कि मरने के बाद संपत्ति का आधा हिस्सा सरकार के पास जाना चाहिए | बक़ायदा अमेरिका का उदाहरण देते हुए ये कहा कि, ‘अमेरिका में अगर किसी के पास 100 मिलियन डॉलर की संपत्ति है और मर जाता है, तो ऐसी स्थिति में 45 फ़ीसदी संपत्ति उसके बच्चों को मिलती है, जबकी 55 फ़ीसदी जनता के लिए सरकार के पास चली जाती है। कुछ इस तरह का क़ानून भारत में भी होना चाहिए’ बस फिर क्या था, इसी बात से बौखलाए कल्की पीठाधीश्वर ने एक ऐसे गैंग की असलियत बताई जिनका मक़सद मोदी को मिटाना है। उन्होंने इस बात की भविष्यवाणी करते हुए कहा कि, ‘देश में विरोधियों का एक गैंग बन गया है, जो पीएम मोदी को हटाना चाहता है। सिर्फ़ कांग्रेस ही नहीं विपक्षी नेताओं का एक गैंग बन गया है, इनमें अब वो लोग नहीं रह गये हैं, जो एक दूसरे का सम्मान किया करते थे। अब विपक्ष में भारतीय संस्कृति, भारत की सभ्यता और भारत के संस्कारों के विरोध में एक गैंग बन गया है, जो पीएम मोदी को हटाना और मिटाना चाहता है।’
कल्कि धाम से कल्कि पीठाधीश्वर की इसी भविष्यवाणी ने कांग्रेसियों का असली चेहरा दुनिया के सामने लाकर रख दिया है | ये जग जाहिर है कि कांग्रेस कितनी बड़ी हिंदू हितैषी है| ख़ुद को राम भक्त बताती है, लेकिन राम मंदिर के उद्धाटन समारोह का बहिष्कार करती है | प्रभु राम के पथ पर चलने की बात करती है, लेकिन राम सेतु को काल्पनिक बताती है | राम जन्मभूमि पर ताला तुड़वाने का दावा करती है, लेकिन 70 वर्षों तक इसी मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर और भटकाकर रखा। अब जब पीएम मोदी ऐतिहासिक जीत से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर हैं, तो ऐसे में सनातन को मिटाने की बात कहने वाले रास्ता काटने की कोशिश कर रहे है | बहरहाल विरासत टैक्स की वकालत करने वाले सैम पित्रौदा को ये समझना चाहिए 'जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फ़ेंका करते’ विरासत टैक्स के दायरे में अगर आज का गांधी परिवार आता, तो शायद ही समूची कांग्रेस पर आलाकमान का क़ब्ज़ा होता।