Advertisement

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से क्यों भयभीत हैं दुनिया के 56 मुस्लिम देश ?

90 दिन बाद दुनिया में कैसा परिवर्तन होगा? इस्लामिक दुनिया क्यों ख़ौफ़ में है? क्या यूरोप को शरिया कानून जकड़ लेगा? 3 महीने के बाद क्या मानवता का अंत होगा? बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियाँ क्या कहती हैं? जानिए इन सवालों के जवाब सिर्फ धर्म ज्ञान पर।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से क्यों भयभीत हैं दुनिया के 56 मुस्लिम देश ?

आधा सितंबर बीत चुका है और तीन महीने बाद साल 2025 की शुरुआत होते ही एक नई शुरुआत हो जाएगी। जोश और उमंग के साथ दुनिया इस नए साल का स्वागत करेगी। लेकिन जब यही नई शुरुआत एक बुरी स्थिति में बदल जाएगी, तब आप क्या करेंगे? 2025 में ऐसा क्या होने जा रहा है, जिसके लिए अभी से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है? तीन महीने बाद की तस्वीर पर बाबा वेंगा की रोमांचक भविष्यवाणी दुनिया के 56 मुस्लिम देशों की ज़ुबान पर क्यों है? 90 दिन बाद की विनाशलीला क्या कहती है? देखिए इस पर हमारी ये खास रिपोर्ट।

भविष्यवक्ता जिस भी देश के रहे हों, उनकी भविष्यवाणियाँ सीमाओं तक ही सीमित नहीं रही हैं। भविष्य के गर्भ में दुनिया के लिए क्या छिपा है, इसे लेकर दुनिया की जिज्ञासा हमेशा बरकरार रही है। बुल्गारिया से आने वाली बाबा वेंगा एक प्रभावशाली शख्सियत रही हैं, जिनकी सच होती भविष्यवाणियों ने आज भी उन्हें जीवित रखा है। उनकी भविष्यवाणियाँ हर किसी को चौंकाती हैं, डराती हैं और कई बार हक़ीक़त का चोला भी ओढ़ लेती हैं। कहते हैं, 1996 में अपनी मृत्यु से पहले बाबा वेंगा ने साल 5079 तक के लिए कई भविष्यवाणियाँ की थीं। कहा जाता है कि वह एक फ़क़ीर थीं, और एक तूफ़ान में अपनी आँखों की रोशनी खो दी थी। इसके बाद अपनी दिव्य शक्ति के भरोसे, जो भी उन्होंने कहा, वो सत्य निकलता था। दुनिया में क्या चल रहा है, इस बात से अंजान बाबा वेंगा ने ढेरों भविष्यवाणियाँ कीं। ऐसी कई भविष्यवाणियाँ हैं, जिन्हें दुनिया ने सच होते देखा।

चाहे रशियन न्यूक्लियर सबमरीन के डूबने की भविष्यवाणी हो, अमेरिका में 9/11 वाली आतंकी घटना हो, बुल्गारिया के किंग की मौत हो, चेकोस्लोवाकिया का अलग होना हो, लेबनान में दंगे हों, या फिर इंदिरा गांधी का पीएम बनना और सोवियत यूनियन का विघटन हो—ऐसी बहुत सी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ रही हैं, जो 85% सत्य साबित हुई हैं। जो लोग Psychic Prediction पर यकीन करते हैं, वो आज भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को खंगालते हैं। आज भी बाबा वेंगा की हर एक भविष्यवाणी को वर्तमान से जोड़ने की कोशिश होती है। आलम यह है कि गूगल पर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ खूब सर्च की जाती हैं। एक बार फिर 2025 को लेकर बाबा वेंगा की डरावनी भविष्यवाणियाँ इस्लामिक दुनिया में ज्यादा वायरल हो रही हैं। आलम यह है कि बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को कयामत से जोड़ा जा रहा है। इस्लाम, मुसलमान और शरिया को लेकर बाबा वेंगा की कही दशकों पुरानी बातों को आज याद किया जा रहा है। इन भविष्यवाणियों का हकीकत से क्या वास्ता है? आइए, यह जानने की कोशिश करते हैं।

भारत से सात समंदर पार, बुल्गारिया की धरती से 28 साल पहले 86 साल की उम्र में बाबा वेंगा ने इस दुनिया को गुड बॉय तो बोला, लेकिन अपने पीछे साल 5079 तक की भविष्यवाणियाँ छोड़कर गईं। इन भविष्यवाणियों में अब तक 85% भविष्यवाणियाँ सत्य सिद्ध हुई हैं और अब दुनिया के विनाश की भविष्यवाणी वायरल हो रही है। साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों के हवाले से यह दावा आज भी किया जाता है।

साल 2025 में दुनिया के सर्वनाश की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन मानवता का पूरी तरह से अंत 5079 में होगा। यूरोप में 2025 में एक संघर्ष होगा, जिससे तबाही की शुरुआत होगी। 2025 में ऐसी भयानक घटनाएँ होंगी, जो मानवता के अंत का कारण बनेंगी। 2025 में यूरोप में एक भयावह संघर्ष होगा, जिससे भारी तबाही मचेगी। इससे इस महाद्वीप की बड़ी आबादी बुरी तरह प्रभावित होगी। साल 2033 में जलवायु परिवर्तन के गंभीर परिणाम होंगे। ध्रुवीय बर्फ के पिघलने से दुनियाभर में समुद्र के स्तर में भारी वृद्धि होगी। इससे लोगों की जिंदगी कठिन होगी। समूचा यूरोप इस्लाम की चपेट में होगा और शरिया का आधिपत्य दिखेगा। भू-राजनीतिक बदलाव भी होगा। इंसान धरती की जगह कहीं और शरण लेने के लिए मजबूर होगा। आखिरकार 5079 में धरती से सब कुछ खत्म हो जाएगा, यानी जीवन पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।

मुसलमानों को लेकर आज की यूरोपियन पिक्चर किसी से छिपी नहीं है। यूरोप की डिक्शनरी में इस्लामोफोबिया आ चुका है, जिसका मतलब है इस्लामिक कट्टरता के ख़िलाफ़ भय। ऐसे में यूरोपीय का इस्लामिकरण कितना हो पाता है, यह तो वक्त बताएगा। फिलहाल, बाबा वेंगा सब की ज़ुबान पर ज़रूर आ चुकी हैं।

Advertisement

Related articles

Advertisement