Russia से दोस्ती निभा रहे Modi से अमेरिका और चीन क्यों चिढ़ रहे जानिए Swami Yo की भविष्यवाणी
प्रभु जगन्नाथ की पावनधरा पर लिखी गई 600 वर्ष पूर्व भविष्य मालिका पुराण , जिसकी अकाट्य भविष्यवाणियाँ समूचे भारतवर्ष को सत्य का आईना दिखा रही है। त्रिदेव के वस्त्रों पर आग लगना, पापनाशक एकादशी के दिन जगन्नाथ मंदिर के झंडे में आग लगना, मंदिर के गुंबद पर गिद्व का बैठना और मंदिर शिखर पर नीलचक्र का टेढ़ा होना, मंदिर के पत्थरों का गिरना या फिर मंदिर की रसोईघर का क्षतिग्रस्त होना। नाथों के नाथ प्रभु जगन्नाथ की चौखट से आई इन तस्वीरों ने भक्तों को भयभीत किया।
तीर्थ से मिले विनाश के इन संकेतों का ज़िक्र साफ़ शब्दों में भविष्य मालिका पुराण में मिलता है, तभी तो अब जब समूचा विश्व काल के गाल में समा जाने की चौखट पर खड़ा है। ऐसे में भविष्य मालिका पुराण को पुनः खंगाला जा रहा है। भारत पर मुस्लिमों देशों का आक्रमण, दुनिया में छा जाने अंधेरा , तृतीय विश्व युद्ध की भयानक तस्वीर कलयुग का अंत और इस पर भगवान कल्कि का अवतरित होना। ऐसी बहुत की भविष्यवाणियाँ भविष्य मालिका पुराण के हवाले से दुनिया के बीच हैं, लेकिन इन अभूतपूर्व भविष्यवाणियों का सच क्या है ? दोस्ती का मुखौटा पहने अमेरिका और चाइना, क्या मौक़ा मिलते ही भारत की पीठ पर छूरा घोपेंगे और सबसे बड़ा सवाल ये कि पीएम मोदी की सत्ता में भारत के साथ क्या बड़ा होने वाला है ? इसको लेकर पहली दफ़ा आध्यात्म जगत से स्वामी योगेश्वरानंद गिरि महाराज क्या कुछ बोले।