माँ के पार्थिव शरीर को मुखअग्नि देकर PM Modi ने क्यों नहीं मुंडवाया था सिर?
पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी के मुंडन ना कराने पर आपत्ति जताई …खुलकर कहा कि पीएम मोदी नक़ली हिंदू है, तभी तो अपनी माँ की मृत्यु पर भी अपने बाल नहीं मुंडवायें …ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में पीएम मोदी हिंदू होने का ढोंग करते हैं ? ….ख़ुद को शिव भक्त बताने वाले पीएम मोदी का सच में शास्त्र नियमों का पालन करते हैं ? …इस पर मोदी विरोधियों को आईना दिखाते हुए अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी ने क्या कुछ कहां…सुनिये
राम आग नहीं, ऊर्जा हैं… राम विवाद नहीं, समाधान हैं… राम सिर्फ हमारे नहीं, राम सबके हैं…इसी सोच के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी के दिन … रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शरीक हुए ...जप, तप और उपवास के 40 नियमों का पालन करते हुए रामलला के दरबार से पीएम मोदी ने भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया….11 दिनों की तपस्या में नारियल पानी पीकर उपवास रखा….विदेश दौरों को दरकिनार कर धार्मिक यात्राएँ की…गो सेवा से लेकर भूमि शयन पर रहे…रामचरितमानस का पाठ किया…मन-मस्तिष्क की शुद्धि के साथ-साथ आत्मीय शांति प्राप्त की…ताकी बतौर यजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शरीक हो सके…इतना कुछ करने के बाद भी, जब कोई उन्हें नक़ली हिंदू बताता है, तो फिर आप क्या कहेंगे ? …
ये जग जाहिर है कि ..संन्यास से सियासत तक का सफ़र तय करने वाले पीएम मोदी का अपने धर्म के प्रति गहरा लगाव है…उनके लिए उनका परिवार देश की 140 करोड़ जनता है… तभी तो माँ के निधन पर पुत्र धर्म का पालन करने के बाद तुरंत अपने काम पर लौट आए…माँ के मृत शरीर को अग्नि देने के तुरंत बाद प्रशासनिक कार्यों में जुट गये…मां का निधन हुआ लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई आधिकारिक कार्यक्रम रद्द नहीं किया। कपड़े भी नहीं बदले। बस सदरी उतारी और ममता दीदी के साथ वर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ गए।… कहते हैं, जब पीएम मोदी अपनी मां की अंतिम संस्कार की तैयारियों में लगे थे तभी उन्होंने अपने चाहने वालों से अपील की थी कि अपने किसी काम को रोके नहीं, काम जारी रखना ही हीरा बा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।….
लेकिन इसमें भी लालू यादव पीएम मोदी के ख़िलाफ़ उगलने से बाज नहीं आए… पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी के मुंडन ना कराने पर आपत्ति जताई …खुलकर कहा कि पीएम मोदी नक़ली हिंदू है, तभी तो अपनी माँ की मृत्यु पर भी अपने बाल नहीं मुंडवायें …ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सच में पीएम मोदी हिंदू होने का ढोंग करते हैं ? ….ख़ुद को शिव भक्त बताने वाले पीएम मोदी का सच में शास्त्र नियमों का पालन करते हैं ? …इस पर मोदी विरोधियों को आईना दिखाते हुए अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी ने क्या कुछ कहां…सुनिये