Advertisement

5 सालों के अंदर क्या कुछ मिट्टी में मिल जाएगा? भविष्य मालिका पुराण

भविष्य मालिका पुराण अनुसार, आने वाले 5 सालों के अंदर कितनी बड़ी प्रलयकारी घटनाएँ हो रही है, बता रहे हैं परम पूजनीय पंडित श्री काशी नाथ मिश्र जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।
5 सालों के अंदर क्या कुछ मिट्टी में मिल जाएगा? भविष्य मालिका पुराण

अपने भीतर भविष्य की पिक्चर को समेटे प्रभु जगन्नाथ की धरातल पर लिखी गई। कलियुग का एकमात्र अक्षय ग्रंथ, भविष्य मालिका पुराण समूचे विश्व जगत में त्राहि त्राहि मची हुई है, इंतक़ाम की अग्नि में जल रहे देशों के बीच युद्ध की चिंगारी भड़की हुई है। युद्ध के मुहाने पर खड़ी विश्व शक्तियाँ मानवजाति को निगलने के लिए तैयार बैठी है। कलियुग चरम पर है या नहीं, इसका अंदाज़ा इसी से लगाइये। अब हिंदू तीर्थों को अपवित्र किया जा रहा है, प्रसादम के नाम पर सुअर की चर्बी खिलाई जा रही है। 

तीर्थस्थलों से विनाश के संकेत मिल रहे हैं, ऊपर से प्राकृतिक आपदाओं का क़हर कम नहीं है। 600 वर्ष पूर्व ताड़ के पत्तों पर लिखी गई भविष्य मालिका पुराण में लिखी गई पंच सखाओं की एक-एक बात आज सत्यता की कसौटी पर है। ऐसे में अब और कितनी आफ़त अभी आनी बाक़ी है, भविष्य मालिका पुराण की प्रलयकारी भविष्यवाणियों के आगे किनके समूल विनाश का समय अब आ चुका है। इस पर विश्व सनातन धर्म सेवा ट्रस्ट के चयरमैन परम पूजनीय पंडित श्री काशी नाथ मिश्र जी ने क्या कुछ बताने की कोशिश की । 

Advertisement

Related articles

Advertisement