जमानत पर बाहर आए CM Kejriwal अब क्या दिल्ली पर करेंगे फ़तह ? श्री Sant Betra Ashoka जी
प्यासे के लिए पानी की एक घूँट अमृत के समान होती है।ठीक यही हाल इस वक़्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है, जिन्हें हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम ज़मानत मिली है ।शराब घोटाले में फँसे केजरीवाल बीते 51 दिनों से तिहाड़ में बंद रहे और अब जब जेल से बाहर निकले हैं, तो चुनावी पिच पर दहाड़ना शुरु कर दिया है ।देश की सर्वोच्च अदालत साफ़ कर चुकी है कि आरोप संगीन हैं, लेकिन अभी वो दोषी नहीं है ।ना ही केजरीवाल का कोई आपराधिक इतिहास है और ना ही समाज को उनसे कोई ख़तरा ।इस कारण 1 जून तक अंतरिम ज़मानत पर बाहर आए सीएम केजरीवाल खुलकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं । ऐसे में सवाल उठता है कि केजरीवाल की मौजूदगी क्या पीएम मोदी के मिशन 400 को फेल कर सकती है।इसको लेकर केजरीवाल के जेल जाने की भविष्यवाणी करने वाले विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी का क्या कहना है ?
चुनाव बीच सीएम केजरीवाल को मिली राहत ने आप पार्टी को कुछ समय के लिए ही सही लेकिन संजीवनी का काम कर दिया है, क्योंकि कथित शराब घोटाले में फँसे केजरीवाल को 21 मार्च के दिन गिरफ्तार कर लिया गया था ।इससे पहले ईडी की तरफ़ से उन्हें 9 समन जारी किए गये हालाँकि पेशी से बचने वाले केजरीवाल पर जब कोर्ट का पंडा चला, तो सीधा तिहाड़ पहुँचे गये ।हालाँकि आरोप कितने गंभीर है, इसका अंदाज़ा इसी से लगाइये जाँच एजेंसी NIA ने केजरीवाल को ही घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया है ।