2000 Days में Modi क्या Yogi के बुलडोज़र से भूमिगत मंदिरों को बाहर निकालेंगे ? श्री Sant Betra Ashoka जी
अयोध्या मामले में देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला क्या आया, राम मंदिर निर्माण का रास्ता खुल गया। फिर मंदिर में जैसे ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, विवादित ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग रूपी आकृति प्रकट हो गई। ज्ञानवापी का मंदिर-मस्जिद विवाद अदालत की चौखट पर एंटर ही हुआ था कि 68 तीर्थों की नगरी संभल खोदी जाने लगी। खुदाई से जैसे-जैसे प्राचीन हिंदू मंदिर के साक्ष्य और बावड़ी बाहर आने लगी, हरिहर मंदिर की मौजूदगी दर्ज होने लगी। आलम ये है कि तमाम विवादित धर्मस्थलों को लेकर फिर से आवाज उठने लगी है। 'सिर्फ मथुरा-काशी नहीं, 40 धार्मिक स्थलों को मुक्त कराने की मुहिम छिड़ चुकी है। ऐसे में क्या आने वाले समय में भूमिगत प्राचीन मंदिर बाहर निकल आएँगे? 5 सालों का समय, 2 हज़ार दिनों की अवधी, और मोदी-योगी की सुपर सोनिक पॉवर… आखिरकार कितनी मस्जिदों को खोदकर प्राचीन मंदिर निकाले जाएँगे, इसको लेकर राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषाचार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी की धमाकेदार भविष्यवाणी क्या कहती है, देखिए सिर्फ धर्म ज्ञान पर।