क्या हिंदू राष्ट्र से पहले राम राज्य लेकर आएँगे PM Modi ?
हिंदू बहुल भारत में एक बार फिर गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने की माँग तेज़ हो गई है, इसी के चलते 5 दिवसीय गौ संसद चलेगी जिसमें गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करने की प्लैनिंग की जाएगी। ऐसे में क्या हिंदू राष्ट्र से पहले पीएम मोदी राम राज्य ले आएँगे, इसको लेकर श्री किशोर शास्त्री दवे जी ने क्या कुछ कहा, सुनिये।