पीएम मोदी से टकराने वाले राहुल गांधी की अब क्या चली जाएगी इंडियन सिटीजनशिप ?
कश्मीर घाटी से राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर ज़ुबानी हमले करते हुए ये तक कह दिया कि अब उन्हें 56 इंच वाला सीना नहीं दिखता है और ना ही पीएम मोदी का कॉन्फ़िडेंस, ऐसे में राहुल का आने वाला समय क्या कहता है, बता रहे है सीनियर एडवोकेट हरि शंकर जैन जी। देखिये सिर्फ़ धर्म ज्ञान पर।
कश्मीर से राहुल गांधी ने PM मोदी को लेकर बड़ी बात कह दी है। राहुल गांधी ने कहा अब वो पहले वाले नरेंद्र मोदी नहीं बचे है। उन्होंने कहा हम पालियामेंट में देखते हैं, अब नरेंद्र मोदी का 56 इंच का सीना नहीं दिखता है। इन दिनों राहुल गांधी को ना ही 56 इंच का सीना दिखता है, ना ही पहले जैसे पीएम मोदी और ना ही प्रधानमंत्री का कॉन्फ़िडेंस। तभी तो कश्मीर घाटी से पीएम मोदी को ललकार रहे हैं, नफ़रत को मोहब्बत से काटने की बात करते हैं, भाजपा- RSS को नफ़रत-हिंसा का पुजारी बताते हैं।