क्या अमेरिकी ज्योतिष की भविष्यवाणी होगी सत्य PM Modi के तीसरे कार्यकाल में क्या Yogi का राजतिलक होगा
लोकसभा चुनाव के नतीजों को लगभग 2 महीनों का समय बीत चुका है। 4 जून की तस्वीर में पीएम मोदी फ़िट हो चुके हैं, सत्ता पर NDA की सरकार क़ाबिज़ है। केंद्र में कमल खिला हुआ है फिर भी यूपी में मचे सियासी घमासान की तपिश ने राजधानी दिल्ली का सियासी तापमान बढ़ाया हुआ है। देखा जाए, तो रिज़ल्ट के बाद से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ठिकाने लगाने की कोशिशें हो रही हैं। विपक्षी ताक़तें डंके की चोट पर योगी के सत्ता से हटाए जाने की भविष्यवाणियाँ कर रही हैं और अब जब फ़ैसले की आख़िरी धड़ी आई है, तो योगी समेत उनका मंत्रिमंडल दिल्ली पहुँचा हुआ है। इस समय योगी बाबा दिल्ली टूर पर हैं, आज नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृहमंत्री अमित शाह से उनकी मुलाक़ात होगी। इस बात की भी संभावना है कि पीएम मोदी से भी योगी बाबा का आईना-सामना होगा और सबसे दिलचस्प बात ये कि योगी से बग़ावती तेवर अपनाये यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी दिल्ली में रहेंगे।
योगी के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद, तस्वीर बिलकुल साफ़ हो जाएगी। मालूम पड़ जाएगा कि सत्ता की चाबी योगी के हाथों में रहेगी क्या फिर छिनी जाएगी ? लेकिन इन सबके बीच भारत से सात समंदर पार अमेरिका से एक ऐसी भविष्यवाणी सामने आई है, जिसनें विश्व के 195 देशों को अचंभित कर दिया है। योगी को सत्ता से हटाए जाने की प्लैनिंग के बीच भारतीय मूल के अमेरिकी ज्योतिष नरसिम्हा राव ने भविष्य की पूरी पिक्चर सामने ला दी है। कौन हैं अमेरिकी ज्योतिष नरसिम्हा राव, जिन्हें अमेरिका का नास्त्रेदसम कहा जाता है।
इंजीनियरिंग स्नातक, नरसिम्हा राव आज की डेट में एक ऐसी प्रभावशाली शख़्सियत है, जिनके सानिध्य में इस वक़्त अमेरिका में सनातन का प्रचार प्रसार हो रहा है। इंडो-अमेरिकन ज्योतिष हैं, आईआईटी मद्रास से इंजीनियरिंग की ह्यूस्टन के राइस विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की संस्कृत और हिंदी के विद्वान हैं। पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। जगन्नाथ होरा नाम से एक ज्योतिष सॉफ्टवेयर भी बनाया है और आज ज्योतिष के माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। भले ही अमेरिका में रहते है, लेकिन भारत में दिलचस्पी पूरी रखते हैं। तभी तो भारत के भविष्य को लेकर जितनी भी भविष्यवाणी करते हैं, हमेशा सटीक बैठती है।
2024 को लेकर ज्योतिषी नरसिम्हा राव अपनी ज्योतिष गणना के आधार पर ये कह चुके हैं कि आने वाले साल भारत के लिए सफलता और विफलताओं से भरा रहेगा। 2023 सितंबर के बाद से विपक्ष हावी होता दिखेगा, इस बीच आतंकवाद बढ़ेगा, देश के आंतरिक दुश्मन साज़िशें करेंगे और कई चुनौतियों से सत्ताधारी बीजेपी को गुजरना पड़ेगा। लेकिन अंत में बीजेपी पुनः सत्ता जीतने में कामयाब रहेगी। कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप के हारने की भविष्यवाणी इनकी सत्य हुई।
- इस्लामिक दुनिया को लेकर ज्योतिषी नरसिम्हा राव ने अपनी ज्योतिष गणना के आधार पर इस की भविष्यवाणी की है कि 2040 तक इस्लाम का अंत हो जाएगा, इस्लामिक देशों में फैले विद्रोह की लहर और कट्टरपंथ के चलते नास्तिक लोगों की तादाद बढ़ती चली जाएगी और अगले दो दशकों में सभी धर्मों के लिए ये मुख्य खतरा बन जाएँगे। लेकिन सनातन धर्म वैज्ञानिक मूल और नास्तिकों को संतुष्ट करने की क्षमता के कारण आगे बढ़ेगा।
- आने वाला समय सनातन का होगा। दुनिया सनातन को अपनाना शुरु कर देगी, जिसके चलते भारत की ताक़त बढ़ती चली जाएगी। भारत एक विश्व गुरु के तौर पर दुनिया का नेतृत्व करेगा। इस बीच दुनिया में ख़राब अर्थव्यवस्था, अस्थिरता और नास्तिकता का दायरा बढ़ेगा..लेकिन 2030 तक सनातन में ये तमाम समस्याएँ समाहित हो जाएँगी। दुनिया सनातन के रास्ते ख़ुद को बदलेगी और सनातनी हो जाएगी। सनातन को विश्व स्तर पर स्वीकारा जाएगा।
गौर करने वाली बात ये कि सनातन परंपरा के आधीन नरसिम्हा राव आज भी ज्योतिष पर शोध कर रहे हैं और अपने इसी गहन अध्ययन के आधार पर विश्व और भारत को लेकर जितनी भी भविष्यवाणी करते हैं, उसे पूरी दुनिया सत्यता की कसौटी पर देखती है और अब जब योगी की कुर्सी पर ख़तरे का बादल मंडरा रहे हैं, तो ऐसे में इन्हीं की दो साल पुरानी भविष्यवाणी वायरल हो रही है। नरसिम्हा राव आज भी अपनी इसी भविष्यवाणी पर डटे हुए हैं कि 2024 का चुनाव जीतने के बाद भी पीएम मोदी अपना तीसरा कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेंगे।कार्यकाल के मध्य में ही सत्ता की चाबी एक योगी को सौंप देंगे, यानी योगी आदित्यनाथ को , जिसके बाद बीजेपी को अगले एक दशक तक हरा पाना असंभव होगा। प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मोदी जी या तो राष्ट्रपति पद पर दिखेंगे या फिर राजनीति त्यागकर आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ेंगे।
नरसिम्हा राव की इसी भविष्यवाणी का निचोड़ यही कहता है कि 2026 के आस-पास पीएम मोदी का आख़िरी फ़ैसला , योगी के राजभिषेक का कारण बनेगा, यानी कार्यकाल के मध्य में ही पीएम मोदी अपनी सत्ता योगी के हाथों में सौंपेंगे। आज के परिदृश्य में योगी से जुड़ी नरसिम्हा राव की यही भविष्यवाणी आपको झूठी लगें, लेकिन एक हक़ीक़त ये भी है कि इनकी ज्योतिष गणना समय के साथ सटीक बैठी है। सोशल मीडिया में नरसिम्हा राव के कई ऐसे वीडियो आपको मिलेंगे, जिसमें वो योगी को भारत का भविष्य बताते हैं लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है और अगर योगी नहीं, तो फिर कौन ?