भगवाधारी योगी क्या देश की सर्वश्रेष्ठ गद्दी पर क्या दिखा पाएँगे अपना जलवा जानिए प्रशांत कपूर की क्या कहती है भविष्यवाणी
मठाधीश से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ इन दिनों तमाम मीडिया चैनलों के फ़ोकस में है और ऐसा इसलिए क्योंकि अटल जी की तरह आज पीएम मोदी ने योगी बाबा पर भरोसा जताया है। जिस समय मोदी को गोधरा दंगों का आरोपी बनाया गया। गुजरात की सत्ता से उन्हें हटाए जाने की सारी तैयारियाँ हो चुकी थी। तभी प्रधानमंत्री के पद पर आसीन अटल बिहारी बाजपेयी ने उन पर भरोसा जताया और आज इसी भरोसा ने योगी बाबा को एक बड़ी राहत दी है। तभी तो योगी बाबा का जोश हाई है और यूपी की विधानसभा से सपा के सफ़ाचट होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं।
सपा के सफ़ाचट होने की भविष्यवाणी करने वाले योगी बाबा से ना सिर्फ़ यूपी बल्कि देश को ढेरों उम्मीदें हैं। यूपी मॉडल की चर्चा सात समंदर पार तक है। यूपी में कहा जाता है। डॉन की डगर पर चलोगे, तो जेल में सड़ोगे, अतीक अहमद हो या फिर मुख़्तार अंसारी। एक-एक कर कुख्यात माफियाओं को चुन-चुन कर मौत के घाट उतारा जा रहा है। अपराधियों के लिए यमराज बन चुके योगी बाबा का डंडा किसी को भी बख्शता नहीं है। चाहे अपराधी जिस भी धर्म का क्यों ना हो। योगी के रडार से बच पाना असंभव है। योगी के यूपी मॉ़डल की डिमांड अब राष्ट्रीय स्तर है , आलम ये है कि पीएम मोदी के बाद अब योगी को देखा जा रहा है लेकिन क्या ऐसा मुमकिन है ? यही जानने के लिए जब हमनें ज्योतिषाचार्यों की भविष्यवाणी खंगाली तो हमें, एक डिजिटल चैनल पर ज्योतिषाचार्य प्रशांत कपूर की भविष्यवाणी मिली। आज पूरी दुनिया को अचंभित कर रही है। ये वहीं ज्योतिषाचार्य प्रशांत कपूर हैं, जिनकी हाल ही की दो भविष्यवाणी सत्य हुई हैं। इन्होंने 2024 की शुरुआत में ही इस बात की भविष्यवाणी कर दी थी कि दुनिया के बहुत बड़े नेताओं पर मृत्यु का भय होगा।एक को शस्त्र पीड़ा होगी और एक की मृत्यु हो जाएगी, नतीजतन ईरान के राष्ट्रपति की मृत्यु हैलिकॉप्टर दुर्घटना में हुई और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर होली चली, जिसमें वो बाल-बाल बचे। अब जब योगी आदित्यनाथ की बात आती है, तो प्रशांत कपूर योगी के तीन बार प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। इन्होंने पहले ही ये बता दिया था कि 2017 में भाजपा आएगी और फिर योगी के फिर से सत्ता में आने की भविष्यवाणी की, जो सटीक बैठी। भविष्य के ज्योतिष गणना के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर ज्योतिषाचार्य प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी कहती है।
भारत के आगामी प्रधानमंत्री को लेकर मैंने 25 नेताओं की कुंडली देखी, ये जानने की कोशिश की भविष्य का प्रधानमंत्री किसकी तक़दीर में लिखा है। ये पाया कि अन्य नेताओं की तुलना में योगी जी की कुंडली सबसे अलग है। योगी जी का 2025 में संघर्ष समय आएगा, क्योंकि 16 डिग्री का केतु उन्हें परेशान करेगा। 24 जनवरी 1950, तुला लग्न की उनकी कुंडली है और यूपी कुंडली अनुसार, 12 हाउस और हस्त नक्षत्र में केतु का घूमना, कही ने कही परेशानियाँ अपनों की तरफ़ से मिलेंगी। संघर्ष का दौर ऐसा होगा कि योगी जी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आएँग। अगले साल 2025 में होने वाले कुंभ आयोजन में किसी बड़ी मुसीबत से घिर सकते हैं। Obc आरक्षण की माँग उठेगी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि योगी जी की कुंडली भगवान परशुराम से कई मायनों में मिलती-जुलती है। विपक्ष में बैठे लोगों से योगी जी को कही कोई नुक़सान नहीं होगा, बल्कि उनके अपने ही विपक्षी ताक़तों के साथ मिलकर उन्हें परेशानी में डालेंगे। जो कि योगी की शपथ 25 मार्च 2022,शाम 4.21 लखनऊ में हुआ, तब सिंह लग्न में लग्नेश का 6 और 8 कनेक्शन उनके लिए मुसीबतों का पहाड़ दिखाता है? मित्र का घर ऊपर से केतु का कार्य चीजों पर पर्दा डाल देना। अपने ही गुप्त शत्रु होंगे, जो मित्रता की आड़ में प्रहार करेंगे। केमद्रुम योग के चलते उन्हें सन्यासी का जीवन मिला और अब जो कि साढ़ेसाती शुरु हो चुकी है, ऐसे में राह में रोढ़े आएँगे, लेकिन अंत पीएम मोदी के बाद योगी जी की प्रधानमंत्री बनेंगे। 2031 तक भारत पर मंगल दशा, जिसमें सुपर पॉवर बनेगा, दूसरी तौर देश की कमान योगी जी के हाथों में होगी और तीन बार देश की सत्ता सँभालेंगे।
राष्ट्रभक्त विश्व विख्यात सुदर्शनचक्र ज्योतिषातार्य श्री संत बेत्रा अशोका जी पहले ही योगी को हिंदू राष्ट्र का प्रथम प्रधानमंत्री बता चुके हैं। इसी कड़ी में प्रशांत कपूर की भविष्यवाणी और वो भी योगी के तीन बार प्रधानमंत्री बनने की अचंभित तो करती है, लेकिन अगर ऐसा होता है। तो भारत की तस्वीर कितनी बदल जाएगी।