योगी बाबा ने हार पर तोड़ी चुप्पी जीत की हैट्रिक पर की भविष्यवाणी
मठाधीश से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ ने अब जाकर यूपी में मिली हार पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। अब जाकर खामोशी के ताले टूटे हैं जिन्होंने योगी को झुकाने की कोशिश की, उन्हें सबक सिखाने का सही समय आया है। जिन्होंने अयोध्या के नाम पर झूठ बोला है, उनका अब जाकर पर्दाफ़ाश हुआ है। क्या है ये पूरा मामला आईये आपको बताते हैं।
लखनऊ में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति बैठक में जैसे ही प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बोलने के लिए उठे, सुनने वाले विरोधियों के कान खड़े हो गये। चैबिसों घंटे एक्टिव मोड़ में रहने वाले योगी बाबा ने एक महीने बाद जाकर यूपी में भाजपा के ख़राब प्रदर्शन पर अपनी खामोशी तोड़ी है। योगी बाबा ने ये माना है कि Overconfidence का ख़ामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा है लेकिन इससे कार्यकर्ता को हताश होने की ज़रूरत नहीं है। इसके उलट अयोध्या के नाम पर जिन्होंने झूठ फैलाया उन्हें सबक सिखाने का समय आ गया है, लेकिन कैसे ? अबकी बार विरोधियों का जड़ से सफ़ाया कैसे होगा, इस पर बोलते हुए योगी बाबा ने 2027 की तस्वीर दिखा दी, देखिये इस पर उन्होंने क्या कुछ कहा।