छत्रपति शिवाजी की धरती से Yogi ने भरी हुंकार, क्या रौंदा जाएगा मुगलों का काला इतिहास?

भारत पर अंग्रेज 200 साल राज किये और विदेशी कहलाए, मुगल 800 साल राज किये, फिर भी देसी कहलाए, 1947 में अंग्रेजों की गुलामी से तो आज़ादी मिल गई, लेकिन आज तक मुग़लों के काले इतिहास को सीने से लगा कर रखा जा रहा है | बस यही कारण है, जो अब भगवाधारी योगी ने ठाना है, मुग़लों के काले-चिट्ठे को मिटाकर सनातन के गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुँचाना है | आज की डेट में यूपी में फ़िट और दुनिया में हिट भगवाधारी योगी आदित्यनाथ हर किसी की पहली पसंद बनते जा रहे हैं | यूपी की बदलती तस्वीर को देखकर योगी में देश का अगला मोदी देखा जा रहा है | अपने काम में नंबर वन यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने धर्म के प्रति जितने ईमानदार हैं, उतनी ही ईमानदारी उनके काम में भी साफ झलकती है | ख़ुद ये मानते हैं कि भक्ति से उपजी शक्ति से दुश्मनों के दांत खट्टे किये जा सकते हैं। दरअसल, बीते महीने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती पुणे में गीता भक्ति अमृत महोत्सव आयोजित किया गया, इसी समारोह में तमाम बड़े साधु-संतों और धर्माचार्यों की मौजूदगी में सीएम योगी ने मुग़ल मुक्त आत्मनिर्भर भारत की तस्वीर दिखाई | ये बताने की कोशिश की प्रत्येक भारतीय का अस्तित्व शिवाजी महाराज से जुड़ा है, ना की मुग़लों से | इस पर ज़ोर दिया कि सनातन शूरवीर छत्रपति शिवाजी महाराज हम सबके नायक है और अब आगे भक्ति की शक्ति से योगी जी कौन सा नया एक्सपेरिमेंट भविष्य में करेंगे, इस पर भी बोलते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा, सुनिये उन्हीं की ज़ुबानी |