हिंदू राष्ट्र से ग़द्दारी Zakir Naik को पड़ेगी भारी Malaysia अब क्या भारत को सौंपेगा
8 साल बाद पीएम मोदी के हाथों में ज़ाकिर नाइक की गर्दन आई है। 8 साल बाद ज़ाकिर नाइक के जेल जाने का समय आया है। 8 साल बाद ज़ाकिर नाइक की ज़हरीली ज़ुबान को खामोश करने का मौक़ा मिला है और 8 साल बाद इस्लामिक राष्ट्र मलेशिया ने भारत के आगे घुटने टेके हैं क्या है ये पूरा मामला, आईये आपको बताते हैं।
मलेशिया में रहकर सनातन पर कुठाराघात करने वाला ख़ुद को इस्लामिक उपदेशक बताने वाला ज़ाकिर नाइक इस नाम से, इस चेहरे से और इसकी जहरीली ज़ुबान से पूरी दुनिया परिचित है। ये वहीं ज़ाकिर नाइक है, जिसने भारत में रहकर सनातन के ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाई। ये वहीं ज़ाकिर नाइक हैं, जिसकी मंशा हमेशा से यही रही है कि कश्मीर दूसरा फ़िलिस्तीन बन जाए। ये वहीं ज़ाकिर नाइक हैं, जिन्होंने 370 के ख़िलाफ़ मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। ये वहीं ज़ाकिर नाइक हैं, जिन्होंने इस्लाम के अलावा सनातन धर्म की हमेशा मुखालफत की ..ये वहीं ज़ाकिर नाइक हैं, जिन्होंने लड़कियों की शिक्षा का हमेशा विरोध किया।
ये वहीं ज़ाकिर नाइक हैं, जो मुस्लिम महिलाओं के साथ होने वाली घरेलू हिंसा को ठीक बताता है और ये वहीं ज़ाकिर नाइक है, जिसने हजारों हिंदुओं को कलमा पढ़वाया है और ये वहीं ज़ाकिर नाइक हैं, जो आज भी शरिया क़ानून का सबसे बड़ा समर्थक है। भड़काऊ भाषण मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवाद को बढ़ावा देना। इन तमाम गंभीर आरोपों के बीच 8 साल पहले ज़ाकिर नाइक सऊदी के रास्ते मलेशिया भाग गया। भारत सरकार द्वारा भगोड़ा घोषित हो चुका है और तभी से मलेशिया को अपना ठिकाना बनाया हुआ है और अब जब ज़ाकिर नाइक को वापस भारत लाने की तैयारियाँ हो रही हैं तो, ऐसे में मलेशियाई पीएम इब्राहिम के बयान से 135 करोड़ भारतीयों का दिल गार्डन-गार्डन हो गया है। मलेशियाई सरकार ज़ाकिर नाइक को भारत को सौंपने का मन बना चुकी है, तभी तो भारत दौरे पर आए मुल्क के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने बड़ा बयान दे दिया। ज़ाकिर नाइक के सवाल पर पीएम अनलर इब्राहिम ने ये कहा है कि "सबसे पहले, यह मुद्दा (भारतीय पक्ष) द्वारा नहीं उठाया गया, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने इसे बहुत पहले उठाया था, कुछ साल पहले।लेकिन मसला यह है कि मैं एक व्यक्ति के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, मैं उग्रवाद की भावना के बारे में बात कर रहा हूं, एक बाध्यकारी मामले और सबूत के बारे में बात कर रहा हूं."।
जो किसी व्यक्ति या समूह या गुट या पार्टियों द्वारा किए गए अत्याचारों का संकेत देते हों, जो किसी व्यक्ति या समूह या गुट या पार्टियों द्वारा किए गए महापाप को साबित करे। उनकी सरकार अगर कोई भी अनुरोध और सबूत दिया जाता है तो उस पर विचार के लिए तैयार है। 'हम आतंकवाद को बढ़ावा नहीं देंगे। इसको लेकर हमारा रुख स्पष्ट है और हम आतंकवाद के खिलाफ इनमें से कई मुद्दों पर भारत के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस एक मामले की वजह से हमें आगे के सहयोग और हमारे द्विपक्षीय संबंध में गतिरोध पैदा करना चाहिए।
पीएम अनलर इब्राहिम के इस बयान से ये साफ़ हो जाता है कि अब ज़ाकिर नाइक को बख्शा नहीं जाएगा। अब जैसे ही सरकार द्वारा मलेशिया को ज़ाकिर के ख़िलाफ़ सबूत दिये जाएँगे तुरंत कार्रवाई शुरु हो जाएगी। आज की डेट में भारत ना सिर्फ़ मलेशिया बल्कि दुनिया के बाक़ी 56 इस्लामिक मुल्कों की मजबूरी और ज़रूरत दोनों है। पीएम मोदी की सरकार में ज़ाकिर भागने में कामयाब हुआ था और अब पीएम मोदी की सरकार में ही उसे वापस लाया जाएगा।