Advertisement

Modi पर Yogi के अपमान का आरोप लगा रहीं Supriya Shrinate के एजेंडे की निकल गई हवा !

जिस न्यूज चैनल की वीडियो के बहाने सुप्रिया श्रीनेत मोदी और योगी पर निशाना साध रही थीं, उसी न्यूज चैनल ने कांग्रेस के मोदी विरोधी एजेंडे की जल्द ही हवा निकल दी, जब एक पोस्ट में न्यूज चैनल की ओर से सुप्रिया श्रीनेत को मंथरा मौसी कह कर मुंहतोड़ जवाब दिया गया

Modi पर Yogi के अपमान का आरोप लगा रहीं Supriya Shrinate के एजेंडे की निकल गई हवा !

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जब महादेव की नगरी काशी पहुंचे तो, इस दौरान उन्होंने जहां बीएचयू गेट से बाबा विश्वनाथ धाम तक भव्य रोड शो निकाला तो वहीं रोड शो के बाद पीएम मोदी ने अपने आराध्या बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में पूजा पाठ भी किया इस दौरान किसी साये की तरह सीएम योगी आदित्यनाथ भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे बाबा विश्वनाथ धाम में पीएम मोदी जहां पूरे विधि विधान के साथ पूजा पाठ कर रहे थे तो वहीं सीएम योगी मंदिर में जगह कम होने की वजह से चौखट के पास ही बैठे गए थे, लेकिन ये बात शायद कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं समझ पाईं और मोदी योगी के विरोध में इस कदर उतर आईं कि एक वीडियो पोस्ट करके दोनों नेताओं पर अपनी भड़ास निकालने लगीं एक ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी की पूजा करते हुए ऐसी वीडियो पोस्ट कर दी जिसमें सीएम योगी का चेहरा धुंधला नजर रहा है इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा - एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया, फोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं

कांग्रेस के साथ लगता है बस यही दिक्कत है कि उसे मोदी और योगी का विरोध करना है तो बस करना है ,फिर वो किसी भी तरह से विरोध किया जाए तभी तो कांग्रेसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत शायद बिना कुछ जाने समझे पीएम मोदी और सीएम योगी की ब्लर वीडियो पोस्ट कर ताना मारने लगीं कि एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया, फोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं तो वहीं इससे भी मजे की बात तो ये है कि जिस न्यूज चैनल की वीडियो के बहाने सुप्रिया श्रीनेत मोदी और योगी पर निशाना साध रही थीं उसी न्यूज चैनल ने कांग्रेस के मोदी विरोधी एजेंडे की जल्द ही हवा निकल दी जब एक पोस्ट में न्यूज चैनल की ओर से सुप्रिया श्रीनेत को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा गया - हे कंफ्यूज्ड कांग्रेस की मंथरा मौसी, फेक न्यूज फैलाते-फैलाते आप मानसिक रूप से बहुत बीमार हो गई हैं, बाबा काशी विश्वनाथ जी से प्रार्थना है कि आपकी समस्त मानसिक व्याधियों को शीघ्र ही ठीक करें, संदर्भित क्लिप ANI न्यूज एजेन्सी के काफी बड़े आकार के Logo के साथ थी, 'हिन्दी ख़बर' डिजिटल में कार्यरत एक ट्रेनी पत्रकार के द्वारा उस Logo को ब्लर किया गया था, ना कि योगी जी के चेहरे को, (हालांकि ऐसा करने की जरूरत नहीं थी) कुल 4 मिनट 40 सेकेंड्स अवधि वाली इस क्लिप में कई बार, बारंबार योगी जी को मोदी जी के साथ पूजा-अर्चना करते दिखाया भी गया लेकिन आपने शुरूआत की सिर्फ 5 सेकेंड की क्लिप काट कर X पर चढ़ा दी और तुष्टिकरण की परिपाटी को कायम रखते हुए, अपनी विषैली राजनीतिक तृष्णा की तुष्टि कर ली

जिस न्यूज चैनल की वीडियो के बहाने सुप्रिया श्रीनेत चली थीं मोदी और योगी को बदनाम करने उसी न्यूज चैनल ने सबसे पहले तो सुप्रिया श्रीनेत को मंथरा मौसी कह कर तंज मारा फिर उसके बाद वजह भी बताई कि सीएम योगी का चेहरा क्यों ब्लर हो गया था वैसे एक बात और आपको बता दें सुप्रिया श्रीनेत को अगर वाकई पीएम  मोदी और सीएम योगी की तस्वीर साफ साफ देखनी थी तो वो नरेंद्र मोदी के यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकती थीं, जहां उन्हें मोदी और योगी की एकदम क्रिस्टल क्लियर वीडियो नजर आती। लेकिन उन्हें तो बस किसी भी तरह से मोदी और योगी को सोशल मीडिया पर बदनाम करना था और अपने कांग्रेस के एजेंडे को आगे बढ़ाना था। इसीलिएउन्होंने जानबूझ कर एक छोटी सी क्लिप एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेसी एजेंडा चलाने लगीं, मगर अफसोस की बात ये है कि सुप्रिया श्रीनेत का ये एजेंडा भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सका किसी गुब्बारे की तरह फूट गया। 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें