फेक वीडियो केस से गुस्से में Amit Shah, हुआ धांसू एक्शन, AAP-कांग्रेस के नेता गिरफ्तार!।Kadak Baat।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में पुलिस हरकत में आ गई है । पुलिस ने कांग्रेस और आप से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।
अमित शाह के वीडियो से छेड़छाड़ का मामला लगातार गर्माता जा रहा है । आरोपियों के खिलाफ दिल्ली से लेकर गुजरात तक धांसू एक्शन हुआ ।जिससे आम आदमी पार्टी तो छोड़िए । कांग्रेस में भी बवाल मच गया है ।तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी तो बुरी तरह डर गए हैं । क्योंकि अमित शाह के वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से वायरल करने वालों में उनका भी नाम हैं ।
तो अब दोनों से अमित शाह के एडिडेट वीडियो को लेकर पूछताछ की जा रही है । जल्द साजिश को लेकर बड़ा खुलासा हो सकत है ।और जिस तरीके से आरोपियों का कांग्रेस और आप कनेक्शन निकला है ।तो उससे ये कहना गलत नहीं है कि मोदी सरकार की छवि खराब करने और देश में दंगा भड़काने के मकसद में कांग्रेस और आप ने मिलकर साजिश रची है। वहीं गिरफ्तार नेताओं पर अहमदाबाद की डीसीपी लवीना सिन्हा ने खुलासा किया है।
जिस कांग्रेस नेता को गिरफ्तार किया गया है वो कोई छोटा मोटा नहीं आदमी नहीं बल्कि कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी का पीए सतीश बताया जा रहा है। खैर अब जल्द ही तेलंगाना से गिरफ्तारी की खबर सुनने को भी मिल सकती है।खैर ये पूरा मामला क्या है चलिए विस्तार से बताते हैं। दरअसल आजकल देश में कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया से वीडियो चुराते हैं। और उस वीडियो को एटिड कर । किसी की भी इमेज खराब करने के मकसद से वायरल कर देते हैं। और ऐसा इस बार हुआ देश के गृहमंत्री अमित शाह के साथ। दरअसल अमित शाह ने मुस्लिम आरक्षण पर कुछ वक्त पहले बयान दिया था । जिसमें वो देश से मुस्लिम आरक्षण खत्म करने की बात कह रहे थे । लेकिन शरारती तत्वों ने उनके वीडियो को एडिट कर उसमें सभी जातियों के आरक्षण खत्म करने की बात जोड़ दी। फैक्ट चेक किया गया तो अमित शाह का वीडियो एडिटेड निकला । फिर क्या था फेक खबर फैलाकर मोदी सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश आरोपियों को ले डूबी ।दि्लली पुलिस ने FIR दर्ज की और देशभर में ऐसा करने वालों के खिलाफ एक्शन शुरू कर दिया ।
दिल्ली पुलिस ने अमित शाह की वीडियो से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज की
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल साइबर विंग ने केस दर्ज किया है
आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 153/153A/465/469/171G और IT एक्ट की धारा 66C के तहत FIR दर्ज हुई है
शाह के एडिटेड वीडियो मामले में तेलंगाना के सीएम समेत 5 लोगों को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है-सूत्र
1 मई को रेवंत रेड्डी को मोबाइल फोन के साथ पेश होने के लिए कहा है-सूत्र
आरोप है कि सभी ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो पोस्ट किया था
नोटिस मिलते ही रेवंत रेड्डी ने बौखलाना शुरू कर दिया ।मोदी सरकार को ही चेतावनी दे डाली ।
इधर रेवंत रेड्डी को नोटिस भेजा गया ।और उधर ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां शुरू हो गई । अब जल्द ही तेलंगाना समेत कई और जगहों से गिरफ्तारियां भी हो सकती है। क्योंकि ना सिर्फ अमित शाह ने इस मुद्दे पर गुस्सा जाहिर किया है । बल्कि पीएम मोदी ने भी विरोधियों पर तंज कसा है ।
बीजेपी साफ-साफ आरोप लगा रही है की ऐसा सिर्फ देश में साजिश के तहत किया जा रहा है ।अब इस मामले पर कांग्रेस ही क्यों फंस रही है । दरअसल हालही खुलासा हुआ है कि कर्नाटक सरकार ने सभी मुसलमानों को ओबीसी सूची में शामिल किया हुआ है । भरे मंच से खुद पीएम मोदी ने कांग्रेस की इस चोरी को उजागर किया । पीएम मोदी के बेनकाब करते ही कांग्रेस बौखला गई। और अमित शाह की छेड़छाड़ की गई वीडियो को वायरल कर मोदी सरकार की इमेज खराब करने की कोशिश की ।खैर अब इस मामले में दिल्ली पुलिस तो एक्शन ले ही रही है । कोर्ट का हंटर भी चल सकता है । क्योंकि बीजेपी कोर्ट भी जा सकती है ।