पूरी हुई CM Dhami की एक और गारंटी, युवाओं को मिला रोज़गार तो ख़ुशी से झूमे!
CM Dhami: उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार हर उस क्षेत्र में काम कर रही है जिसे लेकर अकसर विरोधी सवाल उठाते हैं और बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों को घेरते हैं। फिर चाहे विकास हो, टूरिज़्म हो, व्यापार हो, रोज़गार हो, शिक्षा हो या क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त करना ही क्यों ना हो ? धामी सरकार हर मोर्चे पर अव्वल आती हुई नज़र आ रही है। लगता है धामी सरकार ने ये फैसला कर लिया है कि विरोधियों को कोई मौका देना ही नहीं है, तभी तो एक के बाद एक कई बड़े ऐलान किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में पुष्कर सिंह धामी ने अपने X अकाउंट पर जानकारी दी कि कैसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नियुक्तियां हुई हैं।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा युवा कल्याण हेतु समर्पित हमारी सरकार ने राज्य में भर्ती परीक्षाओं को शत प्रतिशत पारदर्शी एवं समयबद्ध बनाया है, इसी का परिणाम है कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में रिकॉर्ड संख्या में भर्तियां की जा रही हैं। इसी के साथ सीएम धामी ने जो पोस्ट शेयर किया है उस पर उनकी तस्वीर लगी है। साथ ही लिखा है- युवाशक्ति को मिल रहा रोज़गार समृद्धि के खुल रहे नए द्वार। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में दी गई 1127 युवाओं को नियुक्ति।
ऐसा लग रहा है मानो देश में मोदी की गारंटी चल रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीएम धामी की गारंटी चल रही है। शायद इसीलिए अब हर वर्ग धामी की तरफ़ उम्मीदभरी निगाहों से देख रहा है। अब देखिए ना इकरार हुसैन अंसारी नाम के यूज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय मुख्यमंत्री जी आपने एक तारीख को पेंशन देने की घोषणा की थी आज 17/मई/2024 हो गई है लेकिन अभी तक दिव्यांगों को पेंशन नही मिली है जिससे दिव्यांग समाज बहुत परेशान है आपसे निवेदन है कि दिव्यांगों को पेंशन जल्द से जल्द उनके एकाउंट में डालने की कृपा करें धन्यवाद
इसी से अंदाज़ा लगाइये कि कैसे हर वर्ग को अपने सीएम से कितनी उम्मीदें हैं। बहरहाल, सीएम धामी जिस तरह से जनता के लिए काम कर रहे हैं, उसे लेकर अब आपका क्या कुछ कहना है कमेंट करके अपनी राय हमें जरुर दें।