वोट डालते ही स्वाति मालीवाल ने कर दिया बड़ा ऐलान, बोली- महिलाओं घर से निकलो
25 मई को हो रहे लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान में सबसे ज़्यादा नज़रें दिल्ली पर टिकी रहीं। राजधानी की सात लोकसभा सीट पर BJP और ‘INDIA’ गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है। ‘INDIA’ के तहत आम आदमी पार्टी चार और कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव लड़ रही है, ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए स्वाति मालीवाल मारपीट मामला लगातार मुश्किलें पैदा कर रहा है। क्योंकि चुनाव के दिन भी बीजेपी महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाकर केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को घेर रही है। बीजेपी का कहना है कि दिल्ली सीएम आवास के अंदर एक महिला राज्यसभा सांसद को पीटा जाना निंदनीय, वहीं इन्हीं सब आरोपों के बीच दिल्ली में वोटिंग हुई तो आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने भी वोट डाला और उसके बाद बड़ा एलान कर दिया ।
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने वोट डालने के बाद इशारों ही इशारों में कह दिया कि महिला सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है, ऐसे में महिलाओं को घर से निकलकर बाहर आना होगा और अपना वोट डालना होदा, भारत में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है ।
स्वाति मालीवाल के इस बयान के बाद लोग क़यास लगा रहें हैं कि उनका वोट किसे गया होगा, खैर 4 जून को पता चलेगा कि किसके हक़ में दिल्ली की जनता ने वोट किया है।अभी दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और इंडिया गठबंधन के बीच टक्कर है।बता दें कि, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली सीट पर आप के प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं चांदनी चौक, उत्तर प्रश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्व दिल्ली सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार मैदान में हैं। यही वजह है कि सात में कई सीटों पर बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है।