Advertisement

Navneet Rana को धमकी देकर बुरे फंसे Asaduddin Owaisi, गिड़गिड़ाने को मजबूर! हैदारबाद में बवाल

महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा और ओवैसी भाइयों के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। नवनीत राणा ने दोनों भाइयों को जमकर खदेड़ा।
Navneet Rana को धमकी देकर बुरे फंसे Asaduddin Owaisi, गिड़गिड़ाने को मजबूर! हैदारबाद में बवाल
लोकसभा चुनाव के बीच नेताओं की बयानबाज़ी आम बात है लेकिन पिछले दो दिनों में दो नेताओं के बीच ऐसी तीखी बहस हुई जिसने महाराष्ट्र से लेकर हैदराबाद तक चर्चा बटोरी। महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद और मौजूदा लोकसभा प्रत्याशी नवनीत राणा ने हैदराबाद वाले ओवैसी भाइयों को ऐसा ललकारा, ऐसा ललकारा की हैदराबाद छोड़िए, बाक़ी मुस्लिम देशों में भी मुसलमान देखते रह गए। 15 सेकेंड से लेकर एक घंटा और छोटे से लेकर ख़ूँख़ार घरों में पलते हैं तक, ऐसे तीखे तेवर ना आपने पहले कभी देखे होंगे और ना ही सुने होंगे। लेकिन ये पूरा विवाद शुरू कहां और कैसे हुआ विस्तार से आपको बताते हैं।

दरअसल इस विवाद को समझने के लिए फ़्लैशबैक में जाना होगा। साल 2013 की बात है AIMIM प्रमुख ओवैसी के भाई अकबरूद्दीन ने एक बयान दिया था। इस बयान में उन्होंने हिंदुओं को चेतावनी देने के साथ साथ हेट स्पीच दी थी। अकबरुद्दीन ने कहा था- अगर 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तो हम 25 करोड़ (मुसलमान) 100 करोड़ हिंदुओं को खत्म कर देंगे। दुनिया उसी को डराती है जो डरता है। दुनिया उसी से डरती है जो डराना जानता है।

अकबरुद्दीन के इसी बयान के बाद से खूब बवाल मचा था। इसी बयान का हवाला देते हुए हाल ही में बीजेपी ज्वाइन करने वालीं नवनीत राणा ने जमकर पलटवार किया। नवनीत ने कहा कि छोटा बोलता है कि, पुलिस को 15 मिनट हटा दो तो हम दिखाएंगे की क्या कर सकते हैं. छोटे को मेरा कहना है, तुझे 15 मिनट लगेंगे छोटे, हमको सिर्फ 15  सेकेंड लगेंगे. 15 सेकेंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को ये पता नहीं लगेगा कि कहां से आया कहां को गया."

नवनीत के इस बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। ओवैसी ने भी नवनीत को चेतावनी देते हुए कह दिया - "15 सेकेंड क्या 15 घंटे ले लीजिए, डरता कौन है ? हम तैयार हैं ? पीएम मोदी से कहकर 15 दिन से ले लीजिए।" इसी के साथ ओवैसी ने अपने भाई को तोप और ख़ूँख़ार भी बताया।

ओवैसी की इस ललकार के बाद नवनीत कहां चुप बैठने वाली थी। और ज़्यादा रौद्र रूप अपनाते हुए नवनीत ये तक कह गई कि ऐसे ख़ूंख़ार को हम घर में पालते हैं। इसी के साथ उन्होंने ओवैसी को हैदराबाद आने की चेतावनी भी दे डाली। नवनीत ने ये भी कहा कि मैं देखना चाहती हूं कि मुर्ग़ी और मुर्ग़ी का बच्चा कब तक खैर मनाता है ?

ज़ाहिर है चुनावों के बीचोंबीच दोनो तरफ़ से हो रही हेट स्पीच लगातार बढ़ती जा रही है, अब आने वाले दिनों में ये बहस कहां तक जाएगी ये देखना होगा। फ़िलहाल आप नवनीत और ओवैसी के बीच छिड़ी इस जंग को लेकर क्या राय रखते हैं कमेंट करके जरुर बताएं, बाक़ी जाते जाते सुनिए संसद में दोनों नेताओं के बीच राम मंदिर को लेकर किस तरह से बहस हुई थी, उस वक़्त भी नवनीत ने औवैसी को जमकर खदेड़ा था।
Advertisement

Related articles

Advertisement