Advertisement

Atishi-Sanjay के शोर ने Kejriwal को फंसाया, जेल में बढ़ी CM की मुश्किलें!।Kadak Baat।

AAP नेता संजय सिंह ने एक बार फिर जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बवाल किया । कहा कि तिहाड़ जेल में जानबूझकर आतिशी और संदीप पाठक की केजरीवाल से मुलाकात नहीं करवाई गई । साजिश के तहत सीएम से मिलने नहीं दिया जा रहा है ।
Atishi-Sanjay के शोर ने Kejriwal को फंसाया, जेल में बढ़ी CM की मुश्किलें!।Kadak Baat।
आम आदमी पार्टी में इस वक्त उथर पुथल मची हुई है । पार्टी का सारा काम सुनीता केजरीवाल संभाल रही है । दूसरे बड़े नेताओं को लग रहा है दरकिनार कर दिया है । संजय सिंह जेल से बाहर आकर नंबर दो बनने की कोशिश में थे । लेकिन चालाक केजरीवाल ने पत्नी को आगे कर संजय सिंह को किनारे कर दिए ।वहीं बची आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज दोनों की चाह रहे थे सीएम के अंदर होने पर पार्टी की कमान उनके हाथों में होगी । लेकिन सुनीता केजरीवाल की वजह से ये भी संभव नहीं हो पाया ।अब कयास लगाए जा रहे है कि आम आदमी पार्टी में अंदर ही अंदर बवाल मचा हुआ है ।और इसी बवाल की वजह से एक एक कर आप नेता जेल में केजरीवाल से मिलने पहुंच रहे हैं । ये बात इसलिए बाहर निकली है । क्योंकि जेल में बंद हुए केजरीवाल को आज एक महीने से ज्यादा समय बीत गया । लेकिन उनसे मिलने के लिए ना तो आतिशी गई । ना सौरभ भारद्वाज पहुंचे ।और ना ही दुर्गेश पाठक गए । लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि अचानक एक एक कर सभी नेता जेल में केजरीवाल के पास हाजिरी लगाने के लिए मजबूर हो रहे हैं । धमाकेदार खुलासा करेंगे आगे ।लेकिन उससे पहले जेल मुलाकात पर भी आम आदमी पार्टी ने कैसे बवाल खड़ा कर दिया है चलिए बताते हैं । दरअसल जेल में कैदी से मुलाकात करने के लिए कानून होते हैं । फिर चाहे वो कैदी आम हो या खास शख्य । नियम सबके लिए बराबर हैं । ऐसे में एक दिन पहले ही तिहाड़ पहुंचकर सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल से मुलाकात की 30 मिनट तक दोनो के बीच बातचीत हुई । लेकिन अगले ही दिन आतिशी और दुर्गेश पाठक को मिलने पहुंच गए । लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें मिलने की इजाजत नहीं दी । जिसके बाद क्या था हर मुद्दे की तरह इसपर भी आप नेताओं ने बवाल काटना शुरू कर दिया ।जेल प्रशासन के खिलाफ तुरंत संजय सिंह मोर्चा संभाल बैठे । मीडिया के आगे माइक पकड़ा और आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में केजरीवाल ने मिलने देने की साजिश रची जा रही है। 


जबसे केजरीवाल जेल में गए हैं तबसे आप नेता मीडिया के आगे हर छोटे बड़े मुद्दे पर बवाल काटने बैठ जाते हैं । जेल मैनुअल के मुताबिक कोई भी शख्स कैदी से डायरेक्ट जाकर नहीं मिल सकता । जिस शख्स से मुलाकात के लिए केजरीवाल ने नाम दिया होगा । उसी के मुलाकात की परमिशन मिलेगी । जब केजरीवाल ने आतिशी का नाम मुलाकात की लिस्ट में दिया ही नहीं तो भला कैसे जेल प्रशासन नियमों का उल्लंघन कर मुलाकात की परमिशन दे सकता था । लेकिन आप नेता इसका ठीकरा भी बीजेपी पर फोड़ रहे हैं । आगे बढ़े उससे पहले जेल मैनुअल क्या कहता है चलिए बताते है ।

एक कैदी सप्ताह में दो बार घर वालों से शारीरिक रूप से या वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मिल सकता है मुलाकात से पहले मिलने वाले का नाम जेल प्रशासन को बताना होगा । जेल में बंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी बच्चों  निजी सचिव और आप सांसद संदीप पाठक सहित पांच नाम दिए हैं ।  इन्हीं लोगों से वो जेल में मिल सकते हैं । अगर केजरीवाल को किसी और भी मुलाकात करनी 


अभी तक खबर यही थी कि केजरीवाल की लिस्ट में आतिशी का नाम नहीं था इसलिए जेल प्रशासन ने शायद मुलाकात की परमिशन नहीं दी होगी । लेकिन ये मुद्दा भी संजय सिंह को भुनाना था माहौल बनाना था इसलिए वो छुटने ही आरोप लगाने बैठ गए । खैर संजय सिंह कितना भी माहौल बनाए । कितना भी झूठ फैलाएं ।केजरीवाल को राहत मिलने वाली नहीं । क्योंकि सीएम साहब पर शराब घोटाले में छोटे मोटे आरोप नहीं है । बल्कि भयंकर आरोप है । ईडी तो उन्हें शराब घोटाले का किंगपिन ही मानती है। तो चलिए ये भी बता देते हैं कि  

शराब घोटालें में केजरीवाल पर क्या आरोप है ? ।
केजरीवाल पर शराब कारोबियों से घोटाले को लेकर बातचीत करने का आरोप है
केजरीवाल ने शराब घोटाले को लेकर फेस टाइम पर आरोपी समीर महेंद्रू से बात की
बातचीत में केजरीवाल ने समीर से AAP नेता विजय नायर पर भरोसा करने के लिए कहा
मुलाकात फिक्स कराने की बात समीर महेंद्रू ने ईडी के सामने कबूल की थी
सबूत नष्ट करने का आरोप भी सीएम केजरीवाल पर लग रहा है

ईडी कोर्ट मे तमाम सबूत पेश कर चुकी है । जिन्हे देखकर जज साहब तक हैरान है ।  यही वजह है कि कोर्ट से केजरीवाल को राहत नहीं मिल रही है ।अब कानूनी तौर पर जमानत नहीं मिल रही तो आप नेता नए नए मुद्दे उठाकर कोशिश में लगे हैं कि नई पैंतरेबाजी से केजरीवाल को जमानत मिल जाए । खैर ऐसा संभल होता दिखाई नहीं दे रहा है । जिस तरीके से संजय सिंह और आतिशी बीजेपी और जेल प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं उससे जल्द ही इन लोगों पर भी कोई ना कोई एक्शन लिया जा सकता है ।
Advertisement

Related articles

Advertisement